scriptपुलिस लाइन में सम्मान और संवाद का मंच: एसएसपी ने दी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को विदाई, महिला सिपाहियों का बढ़ाया हौसला | Patrika News
बरेली

पुलिस लाइन में सम्मान और संवाद का मंच: एसएसपी ने दी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को विदाई, महिला सिपाहियों का बढ़ाया हौसला

पुलिस विभाग से रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों को गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। वहीं आरटीसी में प्रशिक्षण ले रही महिला आरक्षियों के लिए सैनिक सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं और समाधान के निर्देश दिए गए।

बरेलीJul 31, 2025 / 10:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुलिस विभाग से रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों को गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में एसएसपी अनुराग आर्य ने पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। वहीं आरटीसी में प्रशिक्षण ले रही महिला आरक्षियों के लिए सैनिक सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी गईं और समाधान के निर्देश दिए गए।

संबंधित खबरें

कार्यक्रम की शुरुआत सेवानिवृत्त हो रहे 14 पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के साथ हुई। एसएसपी ने सभी को फूल, स्मृति चिन्ह, कपड़े और बैग देकर सम्मानित किया और उनके वर्षों के योगदान को सराहा।
सेवानिवृत्त होने वालों में सीओ ट्रैफिक नरेश सिंह, एसएसआई गिरीश प्रसाद, महिला सिपाही माया वर्मा, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र स्वरूप, गंगा शरण शर्मा, राजेश कुमार, संग्राम यादव, राम निवास शर्मा, देवेंद्र पाल, कैलाश सिंह, महावीर सिंह, सुनपाल सिंह, विश्वनाथ और सिपाही विजयपाल सिंह शामिल रहे।
एसएसपी ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने सेवा के दौरान विभाग को ऊंचाई दी है। आपका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। इसके बाद आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) में प्रशिक्षण ले रहीं महिला आरक्षियों का सैनिक सम्मेलन हुआ। इसमें महिला आरक्षियों ने एसएसपी को अपनी ट्रेनिंग के दौरान आने वाली समस्याओं और सुविधाओं की कमी की जानकारी दी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सभी मांगों के समाधान के निर्देश दिए और कहा कि महिला आरक्षियों को न सिर्फ आत्मविश्वासी बल्कि अनुशासित और जिम्मेदार पुलिसकर्मी बनना है। कार्यक्रम में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ सिटी आशुतोष शिवम, सीओ द्वितीय अजय कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / पुलिस लाइन में सम्मान और संवाद का मंच: एसएसपी ने दी रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को विदाई, महिला सिपाहियों का बढ़ाया हौसला

ट्रेंडिंग वीडियो