scriptआईएएस अधिकारी ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई, वीडियो वायरल, धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त | IAS officer did sit-ups holding his ears, know why? | Patrika News
शाहजहांपुर

आईएएस अधिकारी ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई, वीडियो वायरल, धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त

IAS officer did sit-ups holding his ears में आईएएस अधिकारी का कान पकड़कर उठक बैठक करने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। जिसके बाद विरोध प्रदर्शन खत्म हुआ।

शाहजहांपुरJul 30, 2025 / 07:08 am

Narendra Awasthi

IAS officer did sit-ups holding his ears शाहजहांपुर में उप जिलाधिकारी ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाने लगे। जिसका वीडियो ‘एक्स’ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है। जिनके हाथ में माइक भी है। मामला वकीलों के साथ विवाद का था। जिसमें पिछले कई दिनों से तहसील में वकील धरना प्रदर्शन कर रहे थे। वकीलों का कहना था कि आईएएस उप जिलाधिकारी ने मुंशी को लघुशंका करते पकड़े जाने पर कान पड़कर उठक बैठक कराई। जिससे वकील नाराज हो गए और हड़ताल पर चले गए। धरना प्रदर्शन करने लगे। वायरल वीडियो में उप जिलाधिकारी एक हाथ में माइक और कान पकड़कर उठक बैठक लगा रहे हैं।‌ मामला शाहजहांपुर के पुवायां तहसील का है।

संबंधित खबरें

क्यों लगाई एसडीएम ने उठक बैठक?

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उप जिलाधिकारी रिंकू सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है। जिन्होंने बीते मंगलवार को तहसील का चार्ज लिया था। उसी दिन तहसील भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि शौचालय के बाहर कुछ लोग लघुशंका कर रहे हैं। इस पर उन्होंने मौके पर मिले वकील के मुंशी को दंडित किया और उठा बैठक लगवा दी। नवागत उप जिलाधिकारी के इस कार्य से वकील नाराज हो गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

वकीलों ने कहा शौचालय में गंदगी

चार्ज लेते ही वकीलों का धरना प्रदर्शन उनके कार्यकाल के लिए अच्छा संकेत नहीं था। उप जिलाधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। वकीलों से बातचीत की। वकीलों का कहना था कि शौचालय के अंदर काफी गंदगी है। पैर रखने तक की जगह नहीं है। इसकी जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी और तहसीलदार की है। क्या अपनी गलती मानते हुए उठक बैठक लगाएंगे? इस पर उन्होंने उनकी बातों को माना और धरना स्थल पर ही उठक बैठक लगाई। इस दौरान तमाम वकील उन्हें ऐसा करने से रोकने देखे गए। फिलहाल सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Shahjahanpur / आईएएस अधिकारी ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई, वीडियो वायरल, धरना प्रदर्शन हुआ समाप्त

ट्रेंडिंग वीडियो