प्रदेश सरकार से हुआ ओएमयू
अंकित ने बताया कि पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने इंन्वेस्ट मीट का आयोजन किया था। इस दौरान मुंबई की इंडिया हाइक्स संस्था को प्रदेश के पर्यटन स्थलों में टॅूरिज्म की संभावनाओं और ट्रैकिंग स्पॉट को चिन्हित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संस्था के प्रतिनिधि के रूप में उन्हें बालाघाट जिले का कार्य सौंपा गया है। उन्होंने पर्यटन प्रबंधक रत्नदीप बांगरे और वन कर्मचारियों के सहयोग से कार्य भी शुरू कर दिया है।वन्यजीवों की विविधता का किया अवलोकन
एमपीटी के पर्यटन प्रबंधक रत्नदीप बांगरे ने बताया कि टीम ने जंगल के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया और संभावित ट्रैकिंग स्पॉट की पहचान की। जंगल की सुंदरता और वन्यजीवों की विविधता का अवलोकन किया गया है। जंगल के संरक्षण और सुरक्षा के महत्व पर भी चर्चा की गई। टीम ने भविष्य में जंगल में ट्रैकिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा जंगल के ट्रैकिंग स्पॉट को विकसित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम करने का संकल्प भी लिया है।सोनेवानी के जंगलों में ट्रैकिंग स्पॉट की पहचान एक महत्वपूर्ण कदम है। टीम ने जंगल के संभावित ट्रैकिंग स्पॉट की पहचान की और भविष्य में ट्रैकिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं बनाने का निर्णय लिया है।
रत्नदीप बांंगरे, पर्यटन प्रबंधक बालाघाट