इन टीमों ने मारी बाजी
शुभारंभ पर बारिश के कारण मप्र व गुजरात के बीच मुलना मैदान में खेले जाने वाला मैच पुलिस लाइन मैदान में खेला गया। यहां मप्र की टीम निर्धारित समय में दो गोल दागने में सफल रही। गुजरात की टीम एक गोल ही कर पाई। इस तरह वर्षा के कारण ही अंडमान निकोबार व हिमाचल प्रदेश के बीच मैच नहीं हो पाया। यह मैच आगामी दिनों में कराया जाएगा। इसी प्रतियोगिता का एक मैच रेंजर कालेज मैदान में उत्तर प्रदेश व त्रिपुरा के टीम के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए त्रिपुरा के विरुद्ध पांच गोल दागे, डिफेंड मोड में रही त्रिपुरा की टीम महज एक ही गोल कर पाई। पुलिस लाइन में दूसरा मैच पांडेचेरी व आंध्रप्रदेश के बीच खेला गया। इस मैच में पांडेचेरी की टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और तीन गोल दागने में सफल रही। आंध्रप्रदेश की टीम ने भी टक्कर का मैच खेला। लेकिन वह दो गोल ही कर पाई। इस तरह पांडेचेरी की टीम ने भी अपना पहला मैच जीत लिया।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायकगण गौरव पारधी, राजकुमार कर्राहे, अनुभा मुंजारे,मधु भगत, विक्की पटेल, पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे, कलेक्टर मृणाल मीना, एसपी आदित्य मिश्रा, जिपं सीईटो अभिषेक सराफ, नपाध्यक्ष भारती ठाकुर, रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, लता एलकर, महेंद्र सुराना, तपेश असाटी, सुनील यादव, गणेश अग्रवाल, आशीष मिश्रा, गोपाल आडवाणी, सत्यनारायण अग्रवाल, किरण भाई त्रिवेदी, अमित रंजन देव व अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।