scriptयुवाओं के लिए खुशखबरी, एमपी में 20 हजार पदों पर होगी भर्ती, स्कूल शिक्षा मंत्री का ऐलान | 20000 teachers recruitment soon in MP School Education Minister statement | Patrika News
बालाघाट

युवाओं के लिए खुशखबरी, एमपी में 20 हजार पदों पर होगी भर्ती, स्कूल शिक्षा मंत्री का ऐलान

Teachers Recruitment : राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अपने बालाघाट दौरे के दौरान कहा कि सरकार 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने वाली है।

बालाघाटJul 27, 2025 / 04:04 pm

Faiz

Teachers Recruitment

एमपी में 20 हजार पदों पर होगी भर्ती (Photo Source- Patrika)

Teachers Recruitment : मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षकों की भारी भर्ती होने जा रही है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अपने बालाघाट दौरे के दौरान कहा कि सरकार 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी में है।
हालांकि, शिक्षा मंत्री ने भी ये माना है कि, स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। खासकर स्थानांतरण के बाद कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी से हालात बिगड़े हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों में अब स्कूल नहीं चलेंगे। जरूरत पड़ने पर किराए के भवन में कक्षाएं चलाई जाएंगी।

जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

Teachers Recruitment
एमपी में 20 हजार पदों पर होगी भर्ती (Photo Source- Patrika)
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह शनिवार को बालाघाट पहुंचे थे। जिले में कई कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने माना कि, शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार जल्द ही 18 से 20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।

इन मुद्दों को लेकर बैठक

स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं, रास्तों और भवनों की स्थिति को लेकर भी बैठक में समीक्षा की गई। मंत्री ने दावा किया कि, कोई भी सरकारी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं है। जहां जरूरत है, वहां अतिथि शिक्षकों को लगाया गया है। लेकिन, विभाग बड़ा है, इसलिए स्थाई भर्ती जरूरी है। साथ ही, आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाने की बात कही।

Hindi News / Balaghat / युवाओं के लिए खुशखबरी, एमपी में 20 हजार पदों पर होगी भर्ती, स्कूल शिक्षा मंत्री का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो