scriptहाईवे पर 200 मीटर तक दंपती को घसीटता ले गया ट्रेलर | Patrika News
बगरू

हाईवे पर 200 मीटर तक दंपती को घसीटता ले गया ट्रेलर

हादसे के बाद हाईवे पर मौजूद ग्रामीण व लगा जाम।

बगरूJul 16, 2025 / 04:46 pm

Ramakant dadhich

हादसे के बाद हाईवे पर मौजूद ग्रामीण व लगा जाम।

हादसे के बाद हाईवे पर मौजूद ग्रामीण व लगा जाम।

गठवाड़ी. मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर मंगलवार को रतनपुरा गांव के समीप ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं मृतका का पति भी गम्भीर घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गठवाड़ी चौकी कांस्टेबल रामचंद्र गुर्जर व अशोक देवंदा ने मृतका व घायल को हाईवे एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार रतनपुरा ढेलडा की ढाणी निवासी सुरज्ञान जाट अपनी मां घोटी देवी को बाइक पर बैठा कर शाहपुरा जा रहा था। मनोहरपुर-दौसा हाईवे किनारे खड़े अपने पिता बंशीधर के पास सामान लेने के लिए जैसे ही सुरज्ञान ने बाइक रोकी तो पीछे से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर के बाद सुरज्ञान बाइक से दूर जा गिरा। वहीं बंशीधर व घोटी देवी ट्रेलर के साथ करीब 200 मीटर दूर तक घसीटते चले गए। इस दौरान घोटीदेवी (55) पत्नी बंशीधर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बंशीधर गम्भीर घायल हो गया। हादसे की सूचना के बाद वहां से गुजर रहे रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर एकत्रित हुए आसपास के ग्रामीणों व गठवाड़ी चौकी पुलिसकर्मियों ने दोनों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। (निसं.)
ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, वाहनों की लगी कतार

हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए मनोहरपुर-दौसा हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। हाईवे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण देख कर वाहन चालक सहम गए व वाहनों को घटनास्थल से दूर खड़ा कर दिया। मौके पर मौजूद रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से समझाइश कर करीब 25 मिनट बाद जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू करवाया।
4 घंटे बाद बनी सहमति, सहायता का आश्वासन

हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा सहित आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के टायरों की हवा निकाल दी व थाने नहीं लेकर जाने दिया। ग्रामीणों ने मृतका के बेटे को संविदा पर नौकरी देने व सरकारी सहायता की मांग की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर चंदवाजी थाने से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जमवारामगढ़ तहसीलदार दिनेश चंद मीणा व जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवारजनों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। जिसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को क्रेन की सहायता से हटवा कर थाने भिजवाया।

Hindi News / Bagru / हाईवे पर 200 मीटर तक दंपती को घसीटता ले गया ट्रेलर

ट्रेंडिंग वीडियो