ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम, वाहनों की लगी कतार हादसे के बाद मौके पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए मनोहरपुर-दौसा हाईवे को जाम कर दिया। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। हाईवे पर बड़ी संख्या में ग्रामीण देख कर वाहन चालक सहम गए व वाहनों को घटनास्थल से दूर खड़ा कर दिया। मौके पर मौजूद रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़ ने ग्रामीणों से समझाइश कर करीब 25 मिनट बाद जाम को खुलवा कर यातायात सुचारू करवाया।
4 घंटे बाद बनी सहमति, सहायता का आश्वासन हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर गठवाड़ी सरपंच बाबूलाल मीणा सहित आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर के टायरों की हवा निकाल दी व थाने नहीं लेकर जाने दिया। ग्रामीणों ने मृतका के बेटे को संविदा पर नौकरी देने व सरकारी सहायता की मांग की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर चंदवाजी थाने से अतिरिक्त जाप्ता मंगवाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जमवारामगढ़ तहसीलदार दिनेश चंद मीणा व जमवारामगढ़ वृत्ताधिकारी ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित परिवारजनों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। जिसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को क्रेन की सहायता से हटवा कर थाने भिजवाया।