रिश्तेदार की हत्या कर रामदेवरा पहुंचा, पुलिस ने शराब के ठेके से दबोचा
रिश्तेदार को घर आने से मना किया, नहीं माना तो मार डाला, रेनवाल मांजी का रहने वाला था मृतक


रेनवाल मांजी का रहने वाला था मृतक
जयपुर. सेज थाना पुलिस ने चाकू से युवक की हत्या कर लाश को नेवटा में फेंकने की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को रामदेवरा से गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह मृतक का आरोपी के घर बार-बार आने से बेवजह पैदा हुआ शक था। आरोपी ने पहले भी दो बार हत्या का प्लान तैयार किया, लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाया था। पुलिस ने हत्या के समय काम में लिया हुआ चाकू और शराब भी पिता का मोबाइल बेचकर खरीदे थे।
डीसीपी (पश्चिम) अमित बुढ़ानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बनवारी बैरवा (35) दादिया सांगानेर का रहने वाला है जो यहां नन्द विहार कॉलोनी पहाडिया मोड रेनवाल मांजी में रहता है। शराब पीने का आदी बनवारी 8 जुलाई की रात बीड रामचन्द्रपुरा रेनवाल मांजी निवासी तौफान बैरवा (44) की चाकू से हत्या कर बाइक लेकर रामदेवरा चला गया था। 9 जुलाई को तौफान का शव चलावरियों की ढाणी के पास प्रेमपुरा रोड सेज इलाके में खून से सना मिला था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सेज, बगरू, भांकरोटा, मुहाना, रेनवाल मांजी आदि स्थानों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
घर आने को लेकर करता था शक
मृतक तोफान और आरोपी बनवारी का गांव आसपास होने के साथ दोनों की रिश्तेदारी भी है। तौफान अक्सर बनवारी के घर आता रहता था जिसे लेकर वह नाराज था। बनवारी ने शक के आधार पर तौफान को घर आने से मना किया मगर वह नहीं माना तो हत्या की साजिश रची। उसने दो बार पहले भी तौफान को शराब पिलाकर हत्या की साजिश रची मगर सफल नहीं हुआ। तौफान 8 जुलाई को बाइक से मांझी रेनवाल गया था और उसी दिन बनवारी पिता का मोबाइल चोरी कर बेचकर शराब और चाकू खरीदकर लाया। बनवारी ने तौफान को शराब पिलाई तो नशे में उसे घर आने पर ताना देने लगा। बाद में वह उसे नेवटा के पास ले गया और वहां चाकू से वार कर हत्या कर दी। शराब पीने के आदी बनवारी को पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे इलाके के आसपास शराब ठेकों पर तलाशा। उसके बारे में हर साल सावन-भादों में रामदेवरा जाने के इनपुट मिले तो पुलिस ने डेरा डाला। इसी बीच आरोपी एक शराब ठेके पर पहुंचा तो पुलिस ने दबोच लिया।
Hindi News / Bagru / रिश्तेदार की हत्या कर रामदेवरा पहुंचा, पुलिस ने शराब के ठेके से दबोचा