scriptअंग्रेजी स्कूलों में कटेंगे केक, बच्चे बजाएंगे तालियां | Patrika News
बगरू

अंग्रेजी स्कूलों में कटेंगे केक, बच्चे बजाएंगे तालियां

दस माह के लिए 30 हजार का बजट आवंटित

बगरूJul 15, 2025 / 05:49 pm

Ramakant dadhich

दस माह के लिए 30 हजार का बजट आवंटित

दस माह के लिए 30 हजार का बजट आवंटित

जयपुर. सरकारी स्कूलों में बच्चों का जन्मदिन मनाने के साथ ही अब उनकी माताओं के बीच भी खेल स्पर्धाएं होेंगी। कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत ये गतिविधियां बाल वाटिका युक्त जिले के सभी महात्मा गांधी स्कूलों में हर माह होंगी। इसमें बच्चों को उपहार के साथ ही अभिभावकों को पुरस्कार दिया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने अलग से बजट के साथ गतिविधियों का कैलेण्डर जारी किया है। दस माह के लिए 30 हजार रुपए का बजट आवंटित किया है। परिषद के परियोजना निदेशक की ओर से जारी पत्र के अनुसार कम्युनिटी कनेक्ट के तहत हर माह बैठक होगी। इसमें बाल वाटिका को सजाकर उस माह में जन्मे बच्चों का एक साथ जन्म दिन मनाया जाएगा। कविता, गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों एवं अभिभावकों को स्कूल की सामुदायिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा।

संबंधित खबरें

योजना के तहत बच्चों की माताओं के बीच रोमांचक स्पर्द्धाएं भी होंगी। स्कूलों में महिलाओं के लिए नृत्य, गायन, बाधा दौड़, चम्मच दौड़, गिलास दौड़, सितोलिया व धागे में सुई पिरोने सहित उनकी अभिरुचि अनुसार प्रतियोगिताएं होंगी। आयोजन में बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी भी शामिल हो सकेंगे। अभिभावकों की स्कूल में सहभागिता बढ़ाने के लिए शिक्षा परिषद ने कलैंडर भी जारी किया है। इसके तहत स्कूलों में जुलाई व दिसंबर में भाषा व विकास, अगस्त व जनवरी में सामाजिक व नैतिक विकास, सितंबर व फरवरी में बौद्धिक विकास, अक्टूबर व मार्च में शारीरिक विकास तथा नवंबर व अप्रेल में सृजनात्मक विकास संबंधी गतिविधियां करवाना प्रस्तावित होंगी।
इसीलिए पड़ी जरूरत

नई शिक्षा नीति में बच्चों की देखभाल व प्रारंभिक शिक्षा में समाज के सहयोग को जरूरी माना है। ऐसे में पूर्व प्रारंभिक शिक्षा को सहज बनाने व बच्चों के गुणात्मक विकास के लिए शिक्षा विभाग नए सत्र से कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम को अपना रहा है। बच्चों के प्रारंभिक शिक्षण में अभिभावकों व समाज की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए जिले की बाल वाटिका वाली महात्मा गांधी स्कूलों में यह कार्यक्रम होंगे।

Hindi News / Bagru / अंग्रेजी स्कूलों में कटेंगे केक, बच्चे बजाएंगे तालियां

ट्रेंडिंग वीडियो