scriptUP News : बागपत में भट्टा मालिक को गोली मारकर बाइक सवार फरार, पहले भी हो चुका है हमला | UP News Bike rider absconded after shooting kiln owner in Baghpat | Patrika News
बागपत

UP News : बागपत में भट्टा मालिक को गोली मारकर बाइक सवार फरार, पहले भी हो चुका है हमला

UP News : भट्टा स्वामी पूर्व प्रधानाचार्य भी हैं। प्राथमिक पड़ताल के आधार पर आशंका जताई जा रही है कि हमले के पीछे प्रबंध समिति का विवाद हो सकता है।

बागपतJul 27, 2025 / 09:29 pm

Shivmani Tyagi

Gun Shot

प्रतीकात्मक फोटो

UP News : बागपत में एक पूर्व प्रधानाचार्य को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पूर्व प्रधानाचार्य शाम के समय अपने भट्टे पर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए हमालावरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

संबंधित खबरें

पेट को छूकर निकल गई गोली

गोली लगने से घायल हुए पूर्व प्रधानाचार्य को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अच्छी बात ये है कि हायर सेंटर पर उपचार के बाद पूर्व प्रधानाचार्य की हालत स्थिर बनी हुई है। घायल प्रधानाचार्य ने प्राथमिक पूछताछ में पुलिस के बताया कि उन पर पूर्व में भी जानलेवा हमला हो चुका है। इस बार भी जान से मारने की नीयत से हमला किया गया लेकिन गनीमत रही कि गोली पेट को छूकर निकल गई। गोली लगने पर पूर्व प्रधानाचार्य ने ही पुलिस को सूचना दी थी कि उन्हे किसी ने गोली मार दी है। इसके बाद पुलिस पहुंची पुलिस हमले में घायल हुए पूर्व प्रधानाचार्य को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची।

प्रबंध समिति का विवाद हो सकता है वजह

इस हमले में घायल हुए भट्टा स्वामी यानी पूर्व प्रधानाचार्य ने हमले के पीछे प्रबंध समिति का विवाद होने की आशंका जताई है। पुलिस इसी आशंका के आधार पर घटना के पीछे की वजह तलाशने में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मैनुअल तरीके से भी हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Hindi News / Bagpat / UP News : बागपत में भट्टा मालिक को गोली मारकर बाइक सवार फरार, पहले भी हो चुका है हमला

ट्रेंडिंग वीडियो