मिली जानकारी के अनुसार, दीनदयाल यादव गुरुवार की शाम अचानक घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि कुछ लोग उसे अपने साथ ले गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। रातभर उसकी तलाश की जाती रही, लेकिन कोई पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह सैदपुर शिवपुर निवासी राजमती देवी के घर से एक फोन कॉल आया, जिसमें बताया गया कि दीनदयाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और वह गंभीर हालत में है।
परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां दीनदयाल की हालत बेहद नाजुक थी। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने साजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि दीनदयाल की सैदपुर गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और संभवतः इसी के चलते उसे बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हुई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में राजमती देवी और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।