VIDEO: टोलकर्मी से मारपीट का मामला थाने में दर्ज, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा…
कोटपूतली-बहरोड़ के मांढण थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक टोलकर्मी ने लूटपाट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। मामला 25 अप्रैल का बताया जा रहा है।
कोटपूतली-बहरोड़ के मांढण थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक टोलकर्मी ने लूटपाट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। मामला 25 अप्रैल का बताया जा रहा है। शिकायत के अनुसार काठूवास निवासी राहुल पुत्र रमेश ने आरोप लगाया कि काठूवास टोल प्लाजा पर ड्यूटी के दौरान कुछ बदमाशों ने उसे निशाना बनाया।
राहुल की रिपोर्ट के मुताबिक, बदमाशों ने नीचे पड़ी चाबी मांगी, जब राहुल ने नीचे गिरी हुई चाबी देने से इंकार किया, तो आरोपी भड़क गए और लाठी-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। इसके बाद बदमाशों ने राहुल की बाइक छीन ली और उसकी सोने की अंगूठी तथा चैन भी लूट ली। अपनी जान बचाने के लिए राहुल रेलवे ट्रैक के पास बने एक गड्ढे में जाकर छिप गया और खुद पर मिट्टी डाल ली।
उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे प्रताड़ित किया। राहुल ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि उसे और उसके परिवार को अभी भी हमलावरों से जान का खतरा है। उसने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मांढण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जूली ने क़ानून वयवस्था पर उठाए सवाल
इस घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और प्रदेश सरकार को भी घेरा है। उन्होंने एक्स पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि
राजस्थान में गुंडाराज दलितों और गरीबों पर बढ़ते अत्याचार ना पुलिस सुन रही और ना ही सरकार
काठूवास, अलवर की घटना हमारी संवेदनाओं को झकझोरने वाली आज प्रदेश की हकीकत हैं। भाजपा सरकार के राज में दलित, आदिवासी और गरीब होना गुनाह है। प्रदेश में इन्हे मारो, पीटो, फिर पुलिस थाने में FIR… pic.twitter.com/HExfOES6Jr
मुख्यमंत्री जी प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। गरीबों, दलितों, पिछड़ों पर हो रहे हमले इस बात के प्रमाण हैं कि सरकार की संवेदनशीलता खत्म हो चुकी है और सत्ता मौन तमाशबीन बनी बैठी है। आपकी सरकार की चरमराई कानून व्यवस्था को संभालिए, ये अत्याचार किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किए जायेगे l