भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना पुलिस ने अवैध बारूद रखने के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 27 अप्रैल को थाना टपूकड़ा को सूचना मिली कि गांव मुसारी निवासी फारूख खान पुत्र सराजुदीन, जो कि थाना टपूकड़ा में वांछित है, इस समय गोपाली चौक, टपूकड़ा पर मौजूद है। सूचना के आधार पर थानाधिकारी के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गोपाली चौक पहुंचकर फारुख खान को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी फारूख खान (उम्र 36 वर्ष) जिला खैरथल-तिजारा (राजस्थान) का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी जारी है।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: टोलकर्मी से मारपीट का मामला थाने में दर्ज, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा…Hindi News / Alwar / अवैध बारूद प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार