मेजर की पत्नी की मौत, बेटी गम्भीर घायल
टायर फटने से एक्सप्रेस-वे पर पलटी कार


नौगांवा (अलवर). दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर टायर फटने के दौरान कार पलटने से एक मेजर की पत्नी व बेटी गंभीर घायल हो गईं। इनमें से पत्नी ने दम तोड़ दिया, जिसका रविवार को नौगांवा पुलिस ने अलवर के सामान्य चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।नौगांवा थाना पुलिस हेडकांस्टेबल फजरूदीन ने बताया कि दिल्ली दिलसाद गार्डन निवासी मेजर विक्रम गुप्ता अपनी पत्नी वैशाली और बेटी विहाना के साथ शुक्रवार शाम कोटा से दिल्ली जा रहे थे। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर नौगांवा थाना क्षेत्र की पुलिया नम्बर 82 पर अचानक कार का टायर फट गया, जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई। कार पलटने के कारण उसकी दोनों खिड़कियां खुल गई और उनकी बेटी और पत्नी कार से गिर गई, जिससे गम्भीर घायल हो गई। घायलों को तुरन्त बड़ौदामेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से उन दोनों की बिगड़ती हालत को देखकर अलवर के लिए रेफर कर दिया। इस दौरान मेजर की पत्नी 31 वर्षीय वैशाली की मौत हो गई। मृतका का रविवार को नौगांवा पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। घायल बेटी विहाना का अलवर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है, जिसकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही हैं।
Hindi News / Alwar / मेजर की पत्नी की मौत, बेटी गम्भीर घायल