धनूरी थाना प्रभारी रामनारायण चोयल ने बताया कि कैलाश ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार लादूसर निवासी रतिराम (50) शनिवार रात करीब आठ बजे अपने भांजे कैलाश के बेटे ऋतिक (8) और राजीव (5) को एक शादी समारोह में खाना खिलाने के बहाने ले गया। देर रात तक बच्चों के घर नहीं लौटने पर कैलाश ने रतिराम को फोन किया।
रतिराम ने बताया कि वह सीकर स्टेशन पर है और बच्चे सो रहे हैं। शक होने पर कैलाश ने तलाश की लेकिन वह सीकर में नहीं मिला। सुबह ग्रामीणों ने बताया कि रतिराम एक खेत में डीपी पर लटका मिला है। वहां जाकर देखा तो पास ही कुएं में दोनों बच्चों के शव पड़े थे।
किराए के मकान में रह रहा था परिवार
कैलाश नांद गांव का रहने वाला है। वह शादियों समेत अन्य आयोजनों में रोटियां बनाने का काम करता है। काफी समय से वह अपने ननिहाल लादूसर में किराए का मकान लेकर परिवार सहित रह रहा है। आरोपी रतिराम का गांव में अलग मकान है।