पुलिस ने मृतका सुमन कुंवर के पति राजेन्द्र सिंह और उसकी प्रेमिका मंजू कुंवर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर ने बताया कि आरोपी राजेंद्र सिंह व उसकी प्रेमिका मंजू को हिरासत में लिया है।
बताया कि मामले को लेकर 4 मई को सुमन कुंवर के भाई शैतानसिंह ने भीण्डर थाने में रिपोर्ट दी थी। बताया था कि सुमन को उसका पति राजेन्द्र सिंह और उसकी प्रेमिका मंजू मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। सुमन ने कई बार दोनों को समझाया, लेकिन नहीं माने।
जांच में तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की। सुमन की आत्महत्या के पीछे दोनों जिम्मेदार हैं। इसी आधार पर दोनों को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच जारी है।
6 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, दो मासूम को बिलखता छोड़ गई
परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार विवाहिता घरेलू झगड़ों से लंबे समय से परेशान थी। 6 वर्ष पूर्व सुमन कुंवर की शादी हुई थी, जिससे 4 और 3 वर्ष की दो पुत्रियां है।