वहीं इसी दौरान पर्यटकों ने जंगल सफारी करने का आनंद लिया। सरिस्का गाइड अर्जुन मीणा ने बताया कि आज सुबह बड़ी संख्या में पर्यटकों ने जंगल सफारी की। तो वही सफारी के दौरान उनको बाघिन st9 की साइटिंग हुई। बाघिन को देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए।
मालाखेड़ा सरिस्का बाघ परियोजना में पिछले तीन दिन से टूरिस्ट को हर दिन टाइगर के दीदार हो रहे हैं। कहीं जिप्सी के पास से टाइगर निकला, तो कहीं सफारी ट्रैक पर सामने टाइग्रेस आ गई।
अलवर•May 12, 2025 / 04:00 pm•
Rajendra Banjara
Hindi News / Alwar / VIDEO: जिप्सी के आगे निकली बाघिन को देखकर रोमांचित हुए पर्यटक