scriptबाइक पर जा रही पूजा की दर्दनाक मौत, पीछे छोड़ गई 2 बच्चे, पति की भी हो चुकी है मौत | woman dies in road accident in rajgarh alwar | Patrika News
अलवर

बाइक पर जा रही पूजा की दर्दनाक मौत, पीछे छोड़ गई 2 बच्चे, पति की भी हो चुकी है मौत

अलवर में बाइक से गिरकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

अलवरMay 11, 2025 / 04:05 pm

Santosh Trivedi

road accident
अलवर। शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में तिजारा फाटक पुलिया के समीप बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। मृतक पूजा (22 ) के पिता सतीश कुमार निवासी नांगल पलखड़ी हाल निवासी रेवाड़ी ने बताया कि उसकी बेटी का विवाह 2007 में किशनगढ़बास के कोल गांव में हुआ था।
उसके पति की मौत तीन साल पहले हो चुकी है, उसके दो बच्चे है। परिजनों ने बताया कि मृतक पूजा 8 मई को अपने परिचित के साथ बाइक पर सवार होकर राजगढ़ के धमरेड़ गांव में विवाह समारोह में शामिल होने आई थी।
वहां से रेवाड़ी लौटते समय शनिवार को सुबह करीब 6 बजे तिजारा फाटक पुलिया से पहले स्पीड ब्रेकर पर वह अचानक बाइक से उछलकर नीचे गिर गई। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

कार की टक्कर से दो माह के मासूम की मौत, पति और पत्नी सहित 3 घायल

इधर अलवर-सिकन्दरा मेगा हाईवे के मध्य रीको औद्योगिक क्षेत्र के समीप शनिवार देर शाम कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक मौत हो गई तथा उसका बड़ा भाई गम्भीर घायल हो गया।
राजगढ़ पुलिस थाने के एएसआई हीरालाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि रीको औद्योगिक क्षेत्र के पास एक कार व बाइक में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे, जहां दोनों घायलों को राजगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने राजगढ़ के समीपवर्ती थानाराजाजी गांव के धामला का बास निवासी राजू सैनी (35) पुत्र मनोहरलाल सैनी को मृत घोषित कर दिया। उसके बड़े भाई ओमप्रकाश सैनी (45) को राजगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

Hindi News / Alwar / बाइक पर जा रही पूजा की दर्दनाक मौत, पीछे छोड़ गई 2 बच्चे, पति की भी हो चुकी है मौत

ट्रेंडिंग वीडियो