एके-47 और एके-56 जैसे अत्याधुनिक हथियार
विशिष्ट लोक अभियोजक जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि राजवीर 6 सितंबर 2019 को हरियाणा के मोस्ट वांटेड अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला के साथ स्कॉर्पियो में मौजूद था। उसी दिन बहरोड़ थाने पर हमला कर पपला को छुड़ाया गया था। राजवीर फरारी के दौरान हथियारों से भरा बैग लेकर भागा था, जिसमें एके-47 और एके-56 जैसे अत्याधुनिक हथियार थे।अंधाधुंध फायरिंग
गौरतलब है कि पपला गुर्जर को उस समय 32 लाख रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन राजवीर ने उसकी रिहाई की साजिश रची। पहले पुलिस को रिश्वत देने का प्रयास किया गया और विफल रहने पर थाने पर सीधा हमला किया गया। हमले में अंधाधुंध फायरिंग की गई।इसके बाद राजवीर पपला के साथ दिल्ली भाग गया और वहीं से गैंग का नेतृत्व करने लगा। अब राजवीर की गिरफ्तारी से इस बहुचर्चित मामले की जांच में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं।