scriptVIDEO: पिनान में बड़ी कार्रवाई, हरियाणा ब्रांड की 200 पेटी शराब पकड़ी | VIDEO: Big action in Pinan, 200 boxes of Haryana brand liquor seized | Patrika News
अलवर

VIDEO: पिनान में बड़ी कार्रवाई, हरियाणा ब्रांड की 200 पेटी शराब पकड़ी

अलवर जिले के पिनान क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा से गुजरात तस्करी की जा रही अवैध शराब की 200 पेटियां जब्त की हैं।

अलवरMay 21, 2025 / 12:47 pm

Rajendra Banjara

पकड़ी गई शराब की पेटियां

अलवर जिले के पिनान क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हरियाणा से गुजरात तस्करी की जा रही अवैध शराब की 200 पेटियां जब्त की हैं। यह कार्रवाई दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर पिनान के इंटरचेंज की पुलिया के नीचे की गई।
पकड़ी गई शराब की पेटियां
जानकारी के अनुसार, एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब के कार्टन छिपाकर ले जाए जा रहे थे। ट्रक के अगले हिस्से में शराब के कार्टन भरे हुए थे, जबकि पिछला हिस्सा फर्नीचर के सामान से भरा गया था ताकि शराब की तस्करी को छुपाया जा सके।
ट्रक हरियाणा से रवाना होकर गुजरात की ओर जा रहा था।यह कार्रवाई आबकारी विभाग के सहायक आबकारी आयुक्त अजय यादव और दिगम्बर सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा की गई। मौके पर ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखा जाएगा

Hindi News / Alwar / VIDEO: पिनान में बड़ी कार्रवाई, हरियाणा ब्रांड की 200 पेटी शराब पकड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो