नीमराणा. औद्योगिक क्षेत्र के आसपास के गांवों में बगैर भूमि रूपांतरण के प्रोपर्टी डीलर कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर महंगे दामों में आमजन को प्लॉट बेच रहे थे। इसको लेकर बुधवार को बीडा के अधिकारियों ने नीमराणा के कोलीला जोगा व माजरा काठ में 18 बीघा कृषि भूमि पर काटी गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया है।
बीडा के सहायक अभियंता राजेश यादव ने बताया कि नीमराणा के कोलीला जोगा व माजरा काठ में प्रॉपर्टी डीलर अशोक सैनी, राकेश यादव, धर्मराज यादव, राजवीर यादव व अन्य की ओर से बगैर भूमि का रूपांतरण कराए ही प्लॉटिंग कर यहां पर सड़क बनाकर प्लॉट बेचे जा रहे थे। इसको लेकर पूर्व में प्रॉपर्टी डीलरों को नोटिस जारी किए गए थे।
लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कृषि भूमि का रूपांतरण नहीं करवाया था। इसके चलते बुधवार को चार बुलडोजर लगाकर अवैध प्लॉटिंग व कॉलोनियों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की है।प्रोपर्टी डीलरों ने 18 बीघा कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनियां विकसित करने की योजना बना रखी थी। लेकिन बीडा ने इन्हें ध्वस्त कर दिया है।बीडा को पहुंचा रहे थे नुकसान
बीडा के अधिकारी ने बताया कि प्रोपर्टी डीलर आमजन को 13-15 हजार रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से प्लॉटों की बिक्री कर रहे थे। इसके साथ ही बीडा को भी 18 बीघा कृषि भूमि पर प्लॉटिंग कर 3 करोड़ 60 लाख रुपए का राजस्व नुकसान पहुंचा रहे थे।90 ए की कार्रवाई को निरस्त करवाकर रहे थे प्लॉटिंग
बीडा के अधिकारी ने बताया कि कोलीला जोगा में सड़क किनारे हो रही अवैध प्लॉटिंग पर पूर्व में राजस्व विभाग ने 90 ए की कार्रवाई की जा रही थी। इस पर जमीन मालिक ने प्लॉटिंग के लिए रोपे गए खम्बे व अन्य सामान हटा दिया था और अवैध रूप से प्लॉटिंग नहीं करने की बात कही थी। इसके बाद राजस्व विभाग ने 90 ए की कार्रवाई कैंसिल कर दी तो इसके बाद प्रोपर्टी डीलरों ने यहां पर प्लॉटिंग कर सड़क बनाकर प्लॉट बेचे जा रहे थे। इस कार्रवाई के दौरान बीडा तहसीलदार शैतान सिंह, सहायक अभियंता कमल जोनवाल, कानूनगो दिनेश सैनी, पटवारी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Hindi News / Alwar / बीडा ने 18 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग को किया ध्वस्त