scriptराजस्थान बॉर्डर पर विदेशी आधुनिक हथियारों के साथ 5 लोग पकड़े, 12 करोड़ का अवैध माल भी बरामद | 5 smugglers arrested with foreign weapons in Sriganganagar Rajasthan police got success | Patrika News
श्री गंगानगर

राजस्थान बॉर्डर पर विदेशी आधुनिक हथियारों के साथ 5 लोग पकड़े, 12 करोड़ का अवैध माल भी बरामद

Rajasthan News: राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

श्री गंगानगरMay 20, 2025 / 05:25 pm

Nirmal Pareek

Smugglers arrested in Sriganganagar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद हथियार, फोटो सोर्स- पत्रिका नेटवर्क

Rajasthan News: राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली और जवाहरनगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में कुल 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 करोड़ रुपये मूल्य की हैरोइन, 13 अत्याधुनिक हथियार और 32 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

DIG गौरव यादव ने राजियासर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमृतसर और मलोट से हैरोइन और हथियार लाकर श्रीगंगानगर में सप्लाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तस्करों को स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल के साथ धर दबोचा।
इनके पास से 2 किलो 183 ग्राम हैरोइन, 7 पिस्टल, 6 विदेशी ग्लॉक पिस्टल, 1 जिगाना पिस्टल, 13 मैगजीन और 32 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जब्त हैरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। इनका इस्तेमाल तस्करी और अपराधों में किया जा रहा था। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।

अभियुक्तों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम देवेंद्र भाम्भू पुत्र चुनीलाल भाम्भू उम्र 29 निवासी वाटरवर्क्स कॉलोनी श्रीगंगानगर व दूसरे आरोपी ने अपना नाम सुभाष उर्फ अंकित पुत्र ओमप्रकाश उम्र 21 साल जाति नायक निवासी 6A पुलिस थाना सदर श्रीगंगनागर बताया व तीसरे आरोपी ने अपना नाम सतनाम उर्फ गुरविंदर उम्र 25 साल पुत्र गुरमीत जाति मजबीसिख निवासी 6 A श्रीगंगनागर बताया। कोतवाली थाना पुलिस पकड़े गए तीनो आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

सतर्कता से पकड़ा गया गिरोह

DIG यादव ने इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के कॉन्स्टेबल अश्विनी की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उनकी सतर्कता और समय पर सूचना से इस बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सका, जिससे संभवतः कई आपराधिक घटनाओं को रोका जा सका।

पंजाब कनेक्शन की जांच

पुलिस अब इन तस्करों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिला है कि इस गिरोह के संपर्क पंजाब और अन्य सीमावर्ती राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। श्रीगंगानगर जैसे संवेदनशील इलाके में पुलिस ने सुरक्षा और चौकसी को और कड़ा करने का निर्णय लिया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान बॉर्डर पर विदेशी आधुनिक हथियारों के साथ 5 लोग पकड़े, 12 करोड़ का अवैध माल भी बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो