scriptGood News: सरिस्का में अगले महीने से चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें, पांडुपोल पहुंचने में लगेंगे मात्र 40 मिनट | 30 electric buses will run from Sariska and Tahla Gate to Pandupol from June | Patrika News
अलवर

Good News: सरिस्का में अगले महीने से चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें, पांडुपोल पहुंचने में लगेंगे मात्र 40 मिनट

Alwar News: सरिस्का टाइगर रिजर्व में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा। ऐसे में सरिस्का व टहला गेट से पांडुपोल तक पहुंचने में मात्र 40 मिनट लगेंगे।

अलवरMay 07, 2025 / 01:41 pm

Anil Prajapat

electric-bus-3
अलवर। सरिस्का टाइगर रिजर्व में जून से इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी है। इसके लिए राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम (आरएसआरटीसी) ने 30 बसों के लिए टेंडर लगा दिए हैं। पांडुपोल तक इन बसों का संचालन होगा। वर्कऑर्डर जारी होने के बाद बसों का किराया प्रति श्रद्धालु तय होगा।

संबंधित खबरें

सरिस्का में पांडुपोल मंदिर है, जिसकी सरिस्का गेट व टहला गेट से बराबर दूरी है। एक साइड से 22 किमी है। ऐसे में इलेक्ट्रिक बस एक फेरा 110 मिनट में पूरा करेगी। यानी 40 मिनट जाने में लगेंगे और इतना ही समय बस को गेट तक आने में लगेगा।
30 मिनट बस पांडुपोल मंदिर पार्किंग में खड़ी होगी। एक इलेक्ट्रिक बस में 20 सवारियां बैठ सकेंगी। ऐसे में 30 बसों में एक फेरे में 600 श्रद्धालु आ-जा सकेंगे। सरिस्का गेट से 15 बसें चलेंगी और दूसरे गेट टहला से भी इतनी ही बसों का संचालन मंदिर के लिए होगा।

चार्जिंग स्टेशन यहां

बसों के संचालन के लिए दो गेट हैं। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन भी दो बनाए जाएंगे। एक भर्तृहरि धाम के पास बनेगा और दूसरा पांडुपोल मंदिर पार्किंग के पास। भर्तृहरि धाम के पास चार्जिंग प्वाइंट संबंधित फर्म बनाएगी।
 
यह भी पढ़ें

जयपुर में अब नहीं धंसेगी सड़कें, 80 लाख रुपए की लागत से यहां शुरू हुआ काम

ग्रेवल सड़क इस माह होगी ठीक

सरिस्का व टहला गेट से ग्रेवल सड़क पांडुपोल मंदिर तक है, लेकिन गुणवत्ता ठीक नहीं है। ऐसे में इसको आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में बॉर्डर पर सन्नाटा, गांवों में बढ़ी बेचैनी… सता रहा ये डर?


यह भी पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्टिव मोड पर भारतीय रेलवे, ट्रेन और स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा; यार्ड भी रहेंगे ‘नजरबंद’

Hindi News / Alwar / Good News: सरिस्का में अगले महीने से चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें, पांडुपोल पहुंचने में लगेंगे मात्र 40 मिनट

ट्रेंडिंग वीडियो