चार्जिंग स्टेशन यहां
बसों के संचालन के लिए दो गेट हैं। ऐसे में चार्जिंग स्टेशन भी दो बनाए जाएंगे। एक भर्तृहरि धाम के पास बनेगा और दूसरा पांडुपोल मंदिर पार्किंग के पास। भर्तृहरि धाम के पास चार्जिंग प्वाइंट संबंधित फर्म बनाएगी।जयपुर में अब नहीं धंसेगी सड़कें, 80 लाख रुपए की लागत से यहां शुरू हुआ काम
ग्रेवल सड़क इस माह होगी ठीक
सरिस्का व टहला गेट से ग्रेवल सड़क पांडुपोल मंदिर तक है, लेकिन गुणवत्ता ठीक नहीं है। ऐसे में इसको आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। यह भी पढ़ेंपाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में बॉर्डर पर सन्नाटा, गांवों में बढ़ी बेचैनी… सता रहा ये डर?
यह भी पढ़ें