10 मिनट के लिए होगा ब्लैकआउट
यहां सिविल डिफेंस, डिजास्टर मैनेजमेंट, पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों सहित अन्य एजेंसियां संयुक्त अभ्यास करेंगी और मौके पर नागरिकों को सुरक्षित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश के शहरों में शाम 7:58 बजे से 8 बजे तक सायरन बजाया जाएगा। फायर ब्रिगेड और थानों की गाड़ियां से 2 मिनट तक सायरन बजाया जाएगा। रात 08 बजे से रात 08 बजकर 10 मिनट तक देश हित में लाइट बन्द रखें।राजस्थान से राफेल ने भरी उड़ान, खाजूवाला से 100 KM दूर दागी मिसाइल… चश्मदीद बोले- जोरदार धमाका हुआ
मोबाइल की टॉर्च भी नहीं जलाएं
रात को ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दौरान एक रेंज में पॉवर कट किया जाएगा। लोगों को इसमें सहयोग की अपील की गई है। अस्पताल और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी जगह लाइट बंद रहेंगी। लोगों से अपील की गई है कि वे ब्लैकआउट में सहयोग करें। अगर किसी के पास इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था है तो वे भी बंद रखें। वाहन चालक भी ब्लैक आउट के दौरान वाहन सड़क किनारे रोककर लाइट बंद रखें। वहीं लोग मोबाइल की टॉर्च भी नहीं जलाएं।‘राजस्थान’ में हाई अलर्ट… यहां स्कूलों की छुट्टी घोषित, परीक्षा स्थगित; सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल
राजस्थान में यहां अति संवेदनशीलः कोटा, रावतभाटा संवेदनशीलः अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर,जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड़, नसीराबाद (अजमेर), भिवाड़ी इनकी भी निगरानीः फुलेरा (जयपुर) नागौर (मेडता रोड) जालौर, ब्यावर (अजमेर), लालगढ़ (गंगानगर) सवाईमाधोपुर,पाली , भीलवाड़ा