scriptएक साथ जन्मी तीनों बच्चियों को मिला नया जीवन | Patrika News
अजमेर

एक साथ जन्मी तीनों बच्चियों को मिला नया जीवन

राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में 15 दिन पूर्व एक साथ हुआ था जन्म, स्वास्थ्य में सुधार होने पर चिकित्सा टीम ने सकुशल घर भेजा

अजमेरApr 29, 2025 / 01:50 am

dinesh sharma

kekri

केकड़ी अस्पताल में एक साथ जन्मी तीन बालिकाएं।

राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी की नवजात शिशु इकाई (एनआईसीयू) में भर्ती अत्यधिक कम वजन के साथ एक साथ जन्मी तीन नवजात बच्चियों को आखिर ‘नया जीवन मिला’ है। तीनों बच्चियों को सोमवार को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन कुमार जांगिड़ ने बताया कि जुवाड़िया मोहल्ला निवासी कर्मा पत्नी मुकेश मेघवंशी को 13 अप्रेल को राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उनकी डिलीवरी की संभावित तिथि में डेढ़ माह का समय शेष था। समय से पूर्व प्रसव के दौरान उसने तीन बच्चियों को जन्म दिया।

सांस लेने में कठिनाई

तीनों बच्चियों का वजन काफी कम था। उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। डॉ. जांगिड़ के निर्देशन में उन्हें नवजात शिशु इकाई (एनआईसीयू) में भर्ती किया गया। प्रभारी डॉ. मनोज कुमार नागर की देखरेख में गहन चिकित्सा शुरू की गई। डॉ. नागर ने बताया कि तीनों बच्चियों को शुरू में बबल सीपेप मशीन से श्वसन सहायता प्रदान की गई। धीरे-धीरे सुधार होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट से हटा दिया गया और ट्यूब फीडिंग प्रारंभ की गई।

कंगारू मदर केयर तकनीक के अंतर्गत रखा

बाद में परिजन को कटोरी-चम्मच से दूध पिलाने की विधि सिखाई गई। प्री-मेच्योर शिशुओं की विशेष देखभाल के लिए तीनों को कंगारू मदर केयर (केएमसी) तकनीक के अंतर्गत रखा गया। इसमें मां, दादी और मौसी को भी शामिल कर नवजातों के संपर्क में लगातार बनाए रखा गया। इससे बच्चियों के स्वास्थ्य में तीव्र सुधार हुआ और वजन भी बढ़ा। तीनों बच्चियां के स्वास्थ्य में सुधार पर सोमवार को सकुशल घर भेज दिया गया।

इनका रहा सहयोग

बच्चियों के उपचार व देखरेख में डॉ. सविता मौर्य, डॉ. अखिलेश शर्मा, डॉ. लोकेश मीणा, डॉ. अभिषेक जैन तथा नवजात शिशु इकाई के नर्सिंग प्रभारी आलोक कुमावत, निखिल साहू, विमला मीणा, उदी धाकड़, दिव्या पाराशर, सुरेखा माली, दशरथ चौधरी, निर्मल मीणा, आशाराम कुमावत, मीना खटीक आदि का सहयोग रहा।

Hindi News / Ajmer / एक साथ जन्मी तीनों बच्चियों को मिला नया जीवन

ट्रेंडिंग वीडियो