scriptरणथम्भौर में फिर आई खुशियां, बाघिन टी-2313 ने दिया दो शावकों को जन्म | Tigress T-2313 gave birth to two cubs in Ranthambore | Patrika News
सवाई माधोपुर

रणथम्भौर में फिर आई खुशियां, बाघिन टी-2313 ने दिया दो शावकों को जन्म

रणथम्भौर बाघ परियोजना में एक बार फिर खुशियां आईं हैं। फलौदी रेंज के बोदल नाका पर खारिया खाल क्षेत्र में बाघिन टी-2313 वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में दो शावकों के साथ कैद हुई है।

सवाई माधोपुरApr 28, 2025 / 08:36 pm

Kamlesh Sharma

tigress
सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर बाघ परियोजना में एक बार फिर खुशियां आईं हैं। फलौदी रेंज के बोदल नाका पर खारिया खाल क्षेत्र में बाघिन टी-2313 वन विभाग के फोटो ट्रैप कैमरे में दो शावकों के साथ कैद हुई है। इसे लेकर वन मंत्री संजय शर्मा ने भी ट्वीट कर खुशी जताई है।

पहली बार बनी है मां

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाघिन टी-2313, बाघिन टी-79 की संतान है और यह बाघिन पहली बार मां बनी है। इस बाघिन की उम्र करीब चार साल है। बाघिन का मूवमेंट अधिकतर बोदल और उसके आस-पास के वन क्षेत्र में बना रहता है।

बढ़ाई ट्रेकिंग और मॉनिटरिंग

जानकारी के अनुसार रणथम्भौर की फलौदी रेंज के बोदल नाके के पास खारिया खाल वन क्षेत्र में बाघिन टी-2313, शावकों के साथ वन विभाग की ओर से लगाए गए फोटो ट्रैप कैमरे में कैद हुई है। इसकी सूचना वन कर्मियों ने उच्च अधिकारियों को भी दी है। इसके बाद वन विभाग की ओर से क्षेत्र में ट्रेकिंग और मॉनिटरिंग में इजाफा कर दिया गया है। शावकों की उम्र करीब तीन माह के आस-पास बताई जा रही है।

वनमंत्री ने ट्वीट में यह लिखा

बाघिन के शावकों के साथ फोटो ट्रैप कैमरे में कैद होने के बाद वन अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी उच्च अधिकारियों और वन मंत्री संजय शर्मा को भी दी है। इसके बाद वन मंत्री की ओर से इस संबंध में ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा कि एक चार साल उम्र की बाघिन टी 2313 दो शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है।

Hindi News / Sawai Madhopur / रणथम्भौर में फिर आई खुशियां, बाघिन टी-2313 ने दिया दो शावकों को जन्म

ट्रेंडिंग वीडियो