scriptराजस्थान के इस शहर में 19 नाबालिग रेस्क्यू, हार्मोनल इंजेक्शन देकर देह व्यापार कराते, चार महिलाएं लाती थी ग्राहक | rajasthan-sawai-madhopur-sex-trafficking-19-minor-girls-rescued-hormonal-injection | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान के इस शहर में 19 नाबालिग रेस्क्यू, हार्मोनल इंजेक्शन देकर देह व्यापार कराते, चार महिलाएं लाती थी ग्राहक

19 Minor Girls Rescued: पुलिस और अन्य संस्थाओं ने मिलकर जब छापा मारा तो वहां पर कुछ लड़कियां तो मदहोश हालात में मिलीं। लगभग सभी कमरों में अश्लील साहित्य और शराब की बोतलें मिलीं।

सवाई माधोपुरApr 27, 2025 / 08:25 am

JAYANT SHARMA

Rape

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sawai Madhopur Crime News: खबर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से है और पूरे प्रदेश को चौकाने वाला मामला है। जिला पुलिस ने दिल्ली से आई एक सूचना के बाद कोतवाली इलाक में स्थित एक बस्ती में छापा मारा है और वहां से 19 लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। सभी नाबालिग हैं और लगभग उम्र 15 से 17 साल के आसपास है। इनसे वैश्यावृति कराई जाती थी और इनके लिए ग्राहकों का बंदोबस्त करने के लिए चार महिलाओं को रखा गया था। इस खुलासे के बार पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है। कोतवाली पुलिस, क्यूआरटी टीम, एनजीओ और अन्य संस्थाओं की मदद से इन सभी को रेस्क्यू कर फिलहाल चाइल्ड लाइन में रखा गया है। अब ये पता करने की कोशिश की जा रही हैं कि ये रहने वाली मूलतः कहां की है और इनके परिवार को क्या इस बारे में पता है…?
बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक संस्थान ने सवाई माधोपुर पुलिस को सूचना दी थी कि इस तरह से देह व्यापार हो रहा है और उसके लिए कम उम्र की लड़कियों को काम में लिया जा रहा है। माना जा रहा है अन्य राज्यों से तस्करी कर इन्हें यहां लाया गया है। पुलिस और अन्य संस्थाओं ने मिलकर जब छापा मारा तो वहां पर कुछ लड़कियां तो मदहोश हालात में मिलीं। लगभग सभी कमरों में अश्लील साहित्य और शराब की बोतलें मिलीं। इन लड़कियों के के लिए चार महिलाओं को भी लगाया गया था। कोतवाली पुलिस ने चारों को अरेस्ट कर लिया है।
दिल्ली से आई संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि लड़कियों को जल्द बड़ा करने के लिए उनको खास तरह के हार्मोनल इंजेक्शन भी लगाए जा रहे थे। जिनसे वे बड़ी दिख सकें। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा कि सूचना के बाद रेड की गई है और वहां से कई लड़कियां मिली हैं। अब पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान के इस शहर में 19 नाबालिग रेस्क्यू, हार्मोनल इंजेक्शन देकर देह व्यापार कराते, चार महिलाएं लाती थी ग्राहक

ट्रेंडिंग वीडियो