उत्तेजित हो सकते हैं बाघ-बाघिन
वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो सफारी केे दौरान अत्यधिक नजदीक पर्यटन वाहन को ले जाने से बाघ बाघिन के उत्तेजित होने की आशंका रहती है। पूर्व में जोन एक में बाघिन सुल्ताना ने एक कैंटर के साथ दौड़ लगाना शुरू कर दिया था। वहीं एक बार सुल्ताना जोन एक में भ्रमण पर गई जिप्सी के पीछे लगी स्टेपनी पर अपने पंजे रख दिए थे।राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा, पोखर में नहाने गए 3 बच्चों की मौत, मचा कोहराम
इनका कहना है
अभी इस बारे में शिकायत नहीं मिली है। सफारी के दौरान निर्धारित ट्रैक से पर्यटन वाहन को उतारना प्रतिबंधित है। यदि ऐसा है तो जानकारी कराकर कार्रवाई की जाएगी।-अश्वनीप्रताप सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी, आरओपीटी।