एक आरोपी गिरफ्तार, एक डिटेन एसपी राणा ने बताया कि पुलिस ने मामले में अपहृता दीपदर्शन कॉलोनी, रामगंज निवासी कुणाल गुप्ता उर्फ बबलू (27) पुत्र जयप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी दीपक को डिटेन किया है। घटना का मास्टर माइंड इंदरराज फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
छलछलाई मां की आंखे.. पुलिस ने ज्यों ही मनराज को उसकी मां कृष्णा को सौंपा तो उसकी आंखें छलछला गईं। मासूम भी मां की गोद में चहकता दिखा। मासूम का हुलिया बदल दिया
एसपी राणा के अनुसार आरोपी मासूम मनराज को पांच लाख रुपए में बेचना चाहते थे। अपहरण के बाद सुबह 7.30 बजे तक बच्चा कुणाल के घर रहा। इसके बाद मुख्य आरोपी इंदरराज उसे अपने घर ले गया। आरोपियों ने मासूम का हुलिया बदल दिया। पलंग के नीचे पालना बांध दिया। हाथ-पैर पर काले धागे बांध, उसका मुंडन कर कपड़े बदल दिए। ताकि पहचान उजागर नहीं हो। पुलिस मानव तस्करी , किसी गिरोह की लिप्तता सहित अन्य एंगल पर जांच में जुटी है।
वरना हो जाते फरार…. पुलिस के मुताबिक आरोपी रामगंज क्षेत्र से सोमवार को मासूम को कार में लेकर फरार होने और कहीं बेचने अथवा किसी गिरोह को सुपुर्द करने की फिराक में थे। रामगंज थाना पुलिस को युवकों के पास छोटा बच्चा होने का इनपुट मिला। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने दबिश दी।