प्रेशर से नहीं आता पानी पहले पानी प्रथम मंजिल तक चढ़ जाता था, लेकिन अब पर्याप्त प्रेशर से नहीं आता। बाल्टियों से ऊपर लाना पड़ता है। कम प्रेशर से पानी आने की शिकायत बढ गई है।
वंशिका मंघानी बंदरों से परेशानीक्षेत्र में कुछ दिनों से बंदरों की समस्या बढ़ गई है। घरों में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिजली के तार उखाड़ देते हैं। हादसे की आशंका बनी हुई है।
जयकिशन साधवानी सड़क पर नालियों का पानीसार्वजनिक नाली में पानी का निकास नहीं है। नालियों का पानी मुख्य मार्ग पर बहता नजर आता है। गर्मी में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।
जितेन्द्र केसवानी पालतू गायों से परेशानीकम्यूनिटी हॉल के बाहर का नाला खुला है। यहां कचरा जमा है। गायें आए दिन लोगों को चोटिल करती रहती हैं। पशुपालक गायों को मोहल्लों में खुली छोड़ देते हैं।
रमेश पंवार कवर्ड करें नालेक्षेत्र में पहाड़ों से आने वाले नाले कवर्ड कराने चाहिए। मकानों में सीलन आ रही है। झामनानी की पुलिया से भाटिया की पुलिया तक नाला क्षतिग्रस्त है। बारिश में यहां तेज गति से पानी बहता है।
जितेन्द्र शुक्ला नहीं मिल रहे पट्टे क्षेत्र में सैकड़ों लोग पट्टे आवंटित कराने के लिए सालों से प्रयासरत हैं। लेकिन कब्रिस्तान की जमीन बता कर पट्टे की फाइल रद्द कर दी जाती है। फाइल लगाने का हर बार खर्चा होता है। इसका निदान होना चाहिए।
राजेश शर्मा लगाते हैं बूस्टर पानी की समस्या है। लोग बूस्टर लगा देते हैं जिससे आगे पानी नहीं पहुंचता। गत दिनों जलदाय विभाग के कर्मचारी मोटर जब्त कर ले गए लेकिन लोग फिर बूस्टर जोड़ देते हैं।
जितेन्द्र मटाई