बड़े भाई को छोड़ा इस दौरान एक बच्चे की नींद खुलने पर वह रोने लगा। इससे घबराए नकाबपोश युवकों ने बड़े बच्चे को वहीं छोड़ दिया और सात माह के मासूम मनराज को लेकर फरार हो गए। सुबह 5 बजे उठने पर उसे मासूम के अपहरण होने की जानकारी मिली। उसने तत्काल आदर्श नगर थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचीं एसपी मासूम के अपहरण की जानकारी मिलने पर एसपी वंदिता राणा मौके पर पहुंच गई। उनके साथ एडिशनल एसपी हिमांशु जांगिड़, सीओ साउथ ओमप्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस ने चेनराज और उसकी पत्नी सहित आसपास के इलाके में पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
टीमें जुटी तलाश में एसपी ने मासूम और अपहृताओं की तलाश के लिए टीमों का गठन किया। तकनीकी विशेषज्ञों, साइक्लोन, डीएसबी को बुलाया गया। आदर्श नगर सहित रामगंज, अलवर गेट और अन्य थाना पुलिस की टीमों ने आसपास के गांवों, झुग्गी-झोंपडि़यों, नेशनल हाइवे, ग्रामीण रूटों पर तलाशी अभियान चलाया। देर शाम तक मासूम का कोई सुराग नहीं लगा।
वंदिता राणा, एसपी, अजमेर का कहना है मासूम और अपहृताओं की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ और विभिन्न एंगल पर काम कर रही है।