scriptखुशखबर, पाकिस्तान जा रहा पानी अगले साल से राजस्थान को मिलेगा, इन जिलों को मिलेगा जबरदस्त फायदा | Good News Rajasthan Get Going Water to Pakistan from Next Year these districts get Tremendous Benefit | Patrika News
जयपुर

खुशखबर, पाकिस्तान जा रहा पानी अगले साल से राजस्थान को मिलेगा, इन जिलों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

Rajasthan News : खुशखबर। पंजाब के हरिके बैराज से ओवरफ्लो होकर पाकिस्तान जा रहा पानी राजस्थान को अगले साल से मिलने लग जाएगा। राजस्थान के इन जिलों को जबरदस्त फायदा मिलेगा। जानें।

जयपुरApr 29, 2025 / 07:32 am

Sanjay Kumar Srivastava

Good News Rajasthan Get Going Water to Pakistan from Next Year these districts get Tremendous Benefit
भवनेश गुप्ता
Rajasthan News : पंजाब के हरिके बैराज से ओवरफ्लो होकर पाकिस्तान जा रहा पानी राजस्थान को अगले साल से मिलने लग जाएगा। कुल 6500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी मिलना है, जिसमें से पहले फेज में अगले वर्ष जुलाई से 3500 क्यूसेक पानी इंदिरा गांधी कैनाल में पहुंचेगा। बाकी 3000 क्यूसेक पानी की 2 साल में आपूर्ति होगी। बताया जा रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जल संसाधन विभाग ने राजस्थान फीडर का बकाया व इंदिरा गांधी कैनाल के नहरी तंत्र को सुधारने का काम समय से पहले पूरा करने का प्लान बनाया है। फीडर और कैनाल सुधारने का काम कई वर्षों से चल रहा है, जो पूरा होने जा रहा है। 13 जिलों के लाखों लोगों को पेयजल और कृषि के लिए अतिरिक्त पानी मिल सकेगा।

काम की स्थिति…

1- पंजाब हिस्से में बने राजस्थान फीडर के 150 किमी में से पहले फेज में 97 किमी को सुधारा जा रहा है। इसमें से अब केवल 15.37 किमी का काम बाकी है।
2- फीडर के 53 किमी हिस्से को सुधारने के लिए डीपीआर बनेगी, जिसके लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए।
3- हरियाणा हिस्से में राजस्थान फीडर के 18 किमी को सुधारने का काम हो गया।
4- इंदिरा गांधी नहर में 179.53 किमी में से केवल 2.62 किलोमीटर का बाकी है, जो 20 मई तक पूरा करने का दावा है।
5- कैनाल से जुडे़ 2498 किमी लम्बे नहरी तंत्र में से 1.22 किमी हिस्से का सुदृढ़ीकरण ही बचा है।
6- मुख्य कैनाल पर बने 8 ब्रिज के पुनरुद्धार का काम 55 करोड़ रुपए की लागत से होना है।
7- माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट के तहत 5040 पंप लगाने हैं, जिसमें से एक हजार का काम स्वीकृत हो चुका है और काम शुरू होने वाला है।
8- पानी रिसाव के 8 अलग-अलग कार्यों में से पांच का काम शुरू। इस पर 114 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अगले वर्ष जुलाई तक पूरा होगा।

इसलिए पाकिस्तान जा रहा है पानी…

इंदिरा गांधी नहर के जरिए यहां 18500 क्यूसेक पानी लाया जा सकता है, लेकिन फीडरों की स्थिति सही नहीं होने के कारण करीब 12 हजार क्यूसेक पानी ही आ पा रहा है। इसी कारण बाकी का पानी पाकिस्तान की तरफ छोड़ना पड़ रहा है। सुदृढ़ीकरण और क्षमता बढ़ने के बाद यह पानी भी हमें मिलेगा। यह काम पिछले 6-7 साल से चल रहा है।
यह भी पढ़ें

सिंधु जल से बदल सकती है राजस्थान के किसानों की तकदीर, सांसदों-विधायकों ने पीएम मोदी से की ये बड़ी मांग

इन जिलों को फायदा…

जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, सीकर, चुरू, झुंझुनूं, नागौर, डीडवाना-कुचामन, बालोतरा।

काम में लाएंगे तेजी

राजस्थान फीडर और इंदिरा गांधी कैनाल की सुदृढ़ीकरण का काम और तेज गति से पूरा करेंगे। पूरी संभावना है कि अगले वर्ष राजस्थान को अतिरिक्त पानी मिलना शुरू हो जाएगा, जो अभी पाकिस्तान जा रहा है।
अमरजीत सिंह, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग

Hindi News / Jaipur / खुशखबर, पाकिस्तान जा रहा पानी अगले साल से राजस्थान को मिलेगा, इन जिलों को मिलेगा जबरदस्त फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो