काम की स्थिति…
1- पंजाब हिस्से में बने राजस्थान फीडर के 150 किमी में से पहले फेज में 97 किमी को सुधारा जा रहा है। इसमें से अब केवल 15.37 किमी का काम बाकी है।2- फीडर के 53 किमी हिस्से को सुधारने के लिए डीपीआर बनेगी, जिसके लिए 5 करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए।
3- हरियाणा हिस्से में राजस्थान फीडर के 18 किमी को सुधारने का काम हो गया।
4- इंदिरा गांधी नहर में 179.53 किमी में से केवल 2.62 किलोमीटर का बाकी है, जो 20 मई तक पूरा करने का दावा है।
5- कैनाल से जुडे़ 2498 किमी लम्बे नहरी तंत्र में से 1.22 किमी हिस्से का सुदृढ़ीकरण ही बचा है।
6- मुख्य कैनाल पर बने 8 ब्रिज के पुनरुद्धार का काम 55 करोड़ रुपए की लागत से होना है।
7- माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट के तहत 5040 पंप लगाने हैं, जिसमें से एक हजार का काम स्वीकृत हो चुका है और काम शुरू होने वाला है।
8- पानी रिसाव के 8 अलग-अलग कार्यों में से पांच का काम शुरू। इस पर 114 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अगले वर्ष जुलाई तक पूरा होगा।
इसलिए पाकिस्तान जा रहा है पानी…
इंदिरा गांधी नहर के जरिए यहां 18500 क्यूसेक पानी लाया जा सकता है, लेकिन फीडरों की स्थिति सही नहीं होने के कारण करीब 12 हजार क्यूसेक पानी ही आ पा रहा है। इसी कारण बाकी का पानी पाकिस्तान की तरफ छोड़ना पड़ रहा है। सुदृढ़ीकरण और क्षमता बढ़ने के बाद यह पानी भी हमें मिलेगा। यह काम पिछले 6-7 साल से चल रहा है।सिंधु जल से बदल सकती है राजस्थान के किसानों की तकदीर, सांसदों-विधायकों ने पीएम मोदी से की ये बड़ी मांग
इन जिलों को फायदा…
जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, सीकर, चुरू, झुंझुनूं, नागौर, डीडवाना-कुचामन, बालोतरा।काम में लाएंगे तेजी
राजस्थान फीडर और इंदिरा गांधी कैनाल की सुदृढ़ीकरण का काम और तेज गति से पूरा करेंगे। पूरी संभावना है कि अगले वर्ष राजस्थान को अतिरिक्त पानी मिलना शुरू हो जाएगा, जो अभी पाकिस्तान जा रहा है।अमरजीत सिंह, मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग