scriptवडोदरा : ट्रेन में यात्रा करते 5 बांग्लादेशी पकड़े | Vadodara: 5 Bangladeshis caught travelling in train | Patrika News
अहमदाबाद

वडोदरा : ट्रेन में यात्रा करते 5 बांग्लादेशी पकड़े

हालार से 34 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जाएगा वडोदरा. जामनगर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद रविवार को भी गुजरात में पुलिस एक्शन मोड में रही। वडोदरा में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते 5 बांग्लादेशी पकड़े गए।वडोदरा में रेलवे पुलिस ने बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। […]

अहमदाबादApr 27, 2025 / 10:55 pm

Rajesh Bhatnagar

वडोदरा में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते 5 बांग्लादेशी पकड़े गए।

हालार से 34 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जाएगा

वडोदरा. जामनगर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद रविवार को भी गुजरात में पुलिस एक्शन मोड में रही। वडोदरा में अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करते 5 बांग्लादेशी पकड़े गए।
वडोदरा में रेलवे पुलिस ने बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर एसी थ्री-टियर में यात्रा करते समय 5 बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया गया। जांच में इनसे बांग्लादेशी मूल के सबूत मिले। वर्तमान में अहमदाबाद के इसनपुर क्षेत्र में रहकर ये लोग अलग-अलग काम करते हैं। इनमें एक ही परिवार के 4 सदस्यों में ओहिदुल शेख, परवीन शेख, दो किशोर के अलावा चंडोला तालाब क्षेत्र में रहने वाला महंमद शेख शामिल है। रेलवे पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू की।

जामनगर में 31, देवभूमि द्वारका में 3 पाकिस्तानी नागरिक

जामनगर. पहलगाम में हुए आतंकी हमले की देशभर में गहरी प्रतिक्रिया हुई है और लोगों में गुस्सा है। केंद्रीय गृह मंत्री के आदेश के बाद जामनगर शहर, जिला और देवभूमि द्वारका जिले से 34 पाकिस्तानियों को वापस भेजने का काम शुरू किया गया है। जामनगर में दीर्घकालिक निवास वाले 31 पाकिस्तानी नागरिक और देवभूमि द्वारका जिले के 3 नागरिक रह रहे हैं। इन सभी को वापस भेजा जाएगा।

गांधीधाम में 6 बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा

गांधीधाम. पूर्व कच्छ जिले के गांधीधाम में पुलिस ने अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों की जांच के लिए अभियान चलाया। इस दौरान एलसीबी, एसओजी व जिला पुलिस की अलग-अलग टीमों ने स्पा, लकड़ी के कारखानों, होटल, ढाबों में तलाशी ली। मेघपर बोरिची व गांधीधाम में स्पा से छह बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा। इनमें सर्मिन शेख, लीमा शेख, परवीना शेख, आस्मा गांजी, सबिना बेगम, जहानारा उर्फ जात शेख शामिल हैं।

मोरबी में तलाशी अभियान

मोरबी. शहर के ग्रीन चौक स्थित सोनी बाजार में सिटी ए डिवीजन पुलिस और एसओजी की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। सोनी बाजार में बड़ी संख्या में बंगाली कारीगर रहते हैं और यहीं काम करते हैं। पुलिस टीमें सोनी बाजार की विभिन्न दुकानों पर गईं और बंगाली कारीगरों के बारे में पूछताछ की। हालांकि पुलिस को कोई बांग्लादेशी ध्यान में नहीं आया।

Hindi News / Ahmedabad / वडोदरा : ट्रेन में यात्रा करते 5 बांग्लादेशी पकड़े

ट्रेंडिंग वीडियो