पशुपालकों को दूध का सही दाम मिले
निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने के बाद अशोक चौधरी ने कहा कि अमूल का सफर बहुत लंबा है और अमूल के सामने कोई चुनौतियां नहीं हैं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे कि पशुपालकों को दूध का सही दाम मिले। साथ ही घास भी पर्याप्त दाम पर उपलब्ध हो। वाइस चेयरमैन गोरधन धामेलिया ने कहा कि आने वाले दिनों में पशुपालकों के विकास के लिए काम किया जाएगा।गौरतलब है कि फेडरेशन की स्थापना के बाद से चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव में मतदान की कभी आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि चुनाव निदेशक मंडल के सदस्यों की ओर से सर्वसम्मति से किया जाता है। 1973 में डॉ. वर्गीज कुरियन ने फेडरेशन की स्थापना की और वे वर्ष 2006 तक इसके अध्यक्ष रहे।