शहर के पूर्व क्षेत्र के लोगों को सीवरेज लाइन के उभराने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 2000 मिलीमीटर (एमएम) व्यास की आरसीसी ग्रेविटी लाइन और 1600 एमएम व्यास की एमएस राइजिंग लाइन बिछाई गई। 12 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाते हुए इस समस्या से छुटकारा दिलाने की योजना बनाई गई है। इससे ओढव में 310 पपिंग स्टेशन को अपग्रेड करने का कार्य भी पूरा हो गया है। ओढव, वस्त्राल के अलावा रामोल, हाथीजण तथा नए विकसित होने इलाकों में सीवरेज की समस्या को ध्यान में रखकर शहर के लालगेबी सर्कल से राधे हिल्स रोड तक 1200 एमएम डाया से अधिक की ग्रेविटी लाइन को बिछाया गया है। बताया गया है कि इस लाइन के बिछाए जाने से नरोडा, हंसपुरा, ओढव, कठवाड़ा, वस्त्राल, निकोल, रामोल, हाथीजण के टीपी विस्तारों में पनप रहीं ड्रेनेज संबंधी समस्याएं पूरी तरह से हल हो जाएंगी। इसका लाभ लगभग पांच लाख की आबादी को मिलेगा। इन क्षेत्रों में अब तक ड्रेनेज समस्याओं से लेग परेशान थे, जिसके बाद अब राहत मिलेगी।
मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि नई ड्रेनेज ट्रंक लाइन का लोकार्पण होने से पूर्वी शहर के लोगों को भी राहत मिलेगी। महापौर प्रतिभा जैन ने कहा कि निकोल वार्ड के गोपाल चौक , सुरभि तालाब, निकोल गाम व आसपास के इलाकों में सीवरेज लाइन की समस्या थी। इसे हल करने के लिए व्यापक योजना तैयार कर यह लाइन बिछाई गई है। इससे इन इलाकों को तो राहत मिलेगी ही साथ ही इससे जु़ड़े रामोल, हाथीजण इलाके को भी राहत मिलेगी।