scriptअहमदाबाद पूर्व में सीवरेज लाइन उभरने की समस्या से मिलेगा छुटकारा | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद पूर्व में सीवरेज लाइन उभरने की समस्या से मिलेगा छुटकारा

शहर के प्रभारी मंत्री पटेल ने ईस्टर्न ड्रेनेज ट्रंक लाइन का किया लोकार्पण

अहमदाबादJul 22, 2025 / 10:25 pm

Omprakash Sharma

photo

अहमदाबाद शहर के पूर्व क्षेत्र के निकोल वार्ड में गोपाल चौक, सुरभी तालाब, शालीग्राम स्काय, शुकन चार रास्ता, निकोल गामतल, कठवाड़ा, विराटनगर में केनाल, ओढव व वस्त्राल के कई इलाकों में केनाल से रिंग रोड तक रहने वाले लोगों को अब सीवरेज के उभरने की समस्या से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। इससे निकोल, रामोल, हाथीजण वार्ड के लोगों सहित पांच लाख की आबादी को राहत मिलेगी।ऐसा इसलिए है क्योंकि अहमदाबाद महानगर पालिका की ओर से 93 करोड़ के खर्च बिछाई गई ईस्टर्न ड्रेनेज ट्रंक लाइन का मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एवं अहमदाबाद शहर के प्रभारी मंत्री ऋषिकेश पटेल ने, मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, महापौर प्रतिभा जैन की उपस्थिति में लोकार्पण किया।
शहर के पूर्व क्षेत्र के लोगों को सीवरेज लाइन के उभराने की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 2000 मिलीमीटर (एमएम) व्यास की आरसीसी ग्रेविटी लाइन और 1600 एमएम व्यास की एमएस राइजिंग लाइन बिछाई गई। 12 किलोमीटर लंबी लाइन बिछाते हुए इस समस्या से छुटकारा दिलाने की योजना बनाई गई है। इससे ओढव में 310 पपिंग स्टेशन को अपग्रेड करने का कार्य भी पूरा हो गया है। ओढव, वस्त्राल के अलावा रामोल, हाथीजण तथा नए विकसित होने इलाकों में सीवरेज की समस्या को ध्यान में रखकर शहर के लालगेबी सर्कल से राधे हिल्स रोड तक 1200 एमएम डाया से अधिक की ग्रेविटी लाइन को बिछाया गया है। बताया गया है कि इस लाइन के बिछाए जाने से नरोडा, हंसपुरा, ओढव, कठवाड़ा, वस्त्राल, निकोल, रामोल, हाथीजण के टीपी विस्तारों में पनप रहीं ड्रेनेज संबंधी समस्याएं पूरी तरह से हल हो जाएंगी। इसका लाभ लगभग पांच लाख की आबादी को मिलेगा। इन क्षेत्रों में अब तक ड्रेनेज समस्याओं से लेग परेशान थे, जिसके बाद अब राहत मिलेगी।
मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि नई ड्रेनेज ट्रंक लाइन का लोकार्पण होने से पूर्वी शहर के लोगों को भी राहत मिलेगी। महापौर प्रतिभा जैन ने कहा कि निकोल वार्ड के गोपाल चौक , सुरभि तालाब, निकोल गाम व आसपास के इलाकों में सीवरेज लाइन की समस्या थी। इसे हल करने के लिए व्यापक योजना तैयार कर यह लाइन बिछाई गई है। इससे इन इलाकों को तो राहत मिलेगी ही साथ ही इससे जु़ड़े रामोल, हाथीजण इलाके को भी राहत मिलेगी।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद पूर्व में सीवरेज लाइन उभरने की समस्या से मिलेगा छुटकारा

ट्रेंडिंग वीडियो