भारतीय सेना ने मार गिराए पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट्स
आज जल्द सुबह भारतीय सेना को पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट्स को मार गिराने में कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर-बडगाम-बारामूला क्षेत्र के आसपास कश्मीर घाटी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए भीषण हवाई संघर्ष के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के 2 फाइटर जेट्स को मार गिराया।
भारत पर हमले की थी कोशिश
पाकिस्तानी फाइटर जेट्स भारत पर हमले की कोशिश में थे, लेकिन भारतीय सेना ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त फाइटर जेट्स के हिस्से श्रीनगर के लासजान बाईपास से बरामद किए गए। दोनों फाइटर जेट्स के पायलटों का अभी पता नहीं चला है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की सर्च टीम, भारतीय सेना और सीआरपीएफ जवानों के साथ मिलकर पायलटों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।