scriptएमपी में मस्जिद के पास खुदाई में मिला प्राचीन शिवलिंग… | mp news on digging shivling found near mosque village in ganjbasoda | Patrika News
विदिशा

एमपी में मस्जिद के पास खुदाई में मिला प्राचीन शिवलिंग…

mp news: मस्जिद के पास खुदाई में शिवलिंग मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को मिट्टी से पूरी तरह बाहर निकाला…।

विदिशाJul 25, 2025 / 06:38 pm

Shailendra Sharma

ganjbasaoda

digging shivling found near mosque village in ganjbasoda (source-patrika)

mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक प्राचीन शिवलिंग मिला है। घटना गंजबासौदा से करीब 18 किमी. दूर स्थित उदयपुर गांव का है। जैसे ही गांव में खुदाई के दौरान शिवलिंग नजर आया तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को मिट्टी से बाहर निकलवाया।
ganjbasoda news

मस्जिद के पास खुदाई में मिला शिवलिंग

गंजबादासौदा से लगभग 18 किलोमीटर दूर स्थित उदयपुर गांव में चौखंडी वाली मस्जिद के पास खुदाई का काम चल रहा था इसी दौरान खुदाई में एक प्राचीन शिवलिंग मिला है। जिसकी सूचना रहवासियों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारी पुरातत्व विभाग के साथ मौके पर पहुंचे और शिवलिंग को पूरी तरह मिट्टी से बाहर निकाला। शिवलिंग काफी प्राचीन है और इसकी ऊंचाई करीब 3 फीट है।

16वीं शताब्दी का है शिवलिंग

पुरातत्व विभाग के अधिकाकारी रामनिवास शुक्ला ने बताया कि यह शिवलिंग 16वीं-17वीं शताब्दी का है। इसकी ऊंचाई लगभग 3 फीट है। जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है वहां निजाम नामक व्यक्ति अपने भवन का निर्माण करवा रहा था। इसी दौरान शिवलिंग दिखाई दिया। जिसे सुरक्षित मिट्टी से निकलवाया गया है। गांव के लोगों की मांग है कि जिस स्थान पर शिवलिंग निकला है उसे वहीं पर सुरक्षित रखवाया जाए और मंदिर का निर्माण कराया जाए।

Hindi News / Vidisha / एमपी में मस्जिद के पास खुदाई में मिला प्राचीन शिवलिंग…

ट्रेंडिंग वीडियो