scriptएमपी के इस गांव में नहीं है मुक्तिधाम, टीन शेड लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार | MP News No cremation ground in village, last rites performed under tin shed | Patrika News
विदिशा

एमपी के इस गांव में नहीं है मुक्तिधाम, टीन शेड लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम सीहोर चक में टीन शेड लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।

विदिशाJul 24, 2025 / 01:33 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ग्राम सीहोद चक में विकास कार्यों के दावों की पोल खुल गई है। गांव में 70 वर्षीय महिला के पति का अंतिम संस्कार करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अंतिम संस्कार के लिए परिजनों और ग्रामीणों को कीचड़ भरी सड़क से गुजरना पड़ा।

पूरा मामला ग्यारसपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सीहोद के गांव सीहोद चक का है। यहां ओमकार सिंह लोधी का देहांत हो गया था। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीणों और परिजनों को अस्थाई रूप से टीन शेड लगाना पड़ा। साथ ही श्मशान घाट तक आने के लिए कीचड़ भरे रास्ते का सहारा लेना पड़ा।

ग्रामीणों ने बताया कि 500 लोगों की बस्ती है और यहां पर स्थानीय ग्राम पंचायत सीहोद द्वारा अभी तक स्थाई श्मशान घाट पर टीन सेट का निर्माण नहीं कराया गया है। इसके चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है ‌।

Hindi News / Vidisha / एमपी के इस गांव में नहीं है मुक्तिधाम, टीन शेड लगाकर करना पड़ा अंतिम संस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो