पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सिगरा थाने में महिला की शिकायत पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इलाज के बहाने बनाया शिकार, फिर तांत्रिक प्रभाव डाल कर किया रेप
पीड़िता का कहना है कि करीब 10 साल पहले जब वह बीमार हुई थी, तब इलाज के लिए शेख सलीम फाटक निवासी डॉक्टर नईम कादरी के पास गई थी। इलाज के बहाने डॉक्टर का उनके घर आना-जाना शुरू हुआ। एक दिन वह बोला कि “मेरी गद्दी यहीं बनाओ, मैं यहीं बैठूंगा।” मना करने पर भी उसका आना-जाना जारी रहा। महिला का आरोप है कि डॉक्टर उसे नशीली दवा देता था, जिससे उसे होश नहीं रहता था। इस स्थिति में वह उसके साथ दुष्कर्म करता था। महिला ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उस पर कुछ तांत्रिक प्रभाव डाल दिया था, जिससे वह उसकी हर बात मानने लगी।
रात को ‘बाबा’, दिन में डॉक्टर
महिला ने बताया कि आरोपी दिन में डॉक्टर की भूमिका में रहता था और रात में पीर बाबा बन जाता था। उसकी हरकतों के कारण मोहल्ले में बदनामी हुई और पीड़िता के 5 भाइयों ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया। इसके बाद परिवार को किराए का मकान छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा।
बेटी से जबरन निकाह और बेटे का धर्म परिवर्तन करवाने का दबाव
महिला के अनुसार, 23 जुलाई की सुबह आरोपी उनके घर पहुंचा और कहा, “बेटी का धर्म बदलवाओ, नया आधार कार्ड बनवाओ और मुझसे निकाह करवाओ। बेटे को भी मुसलमान बनाओ।” मना करने पर आरोपी ने महिला से मारपीट की। इसके बाद 29 जुलाई को आरोपी कुछ लोगों के साथ महिला के पति की दुकान पर पहुंचा और उन्हें धमकी दी कि “बेटी से निकाह कराओ वरना 10 गोली मार दूंगा।”
इस्लाम नहीं अपनाया तो काटकर फेंक दूंगा
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उनके घर में अक्सर अधनंगे हालत में सोता था। वह बच्चों के सामने भी अश्लील हरकतें करता था। विरोध करने पर कहता था, “इस्लाम अपनाओ, नहीं तो काटकर फेंक दूंगा। किसी को पता भी नहीं चलेगा।” महिला का कहना है कि आरोपी ने एक ताबीज पहनाया था, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से उसके वश में थी। एक महीने पहले जब उसकी बेटी ने वह ताबीज हटाया, तब जाकर महिला को होश आया और उसने सच्चाई परिवार को बताई।
सुसाइड नोट में आरोपी को ठहराया ज़िम्मेदार
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी की प्रताड़ना इतनी ज्यादा थी कि परिवार ने आत्महत्या का मन बना लिया था। उनके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा गया है कि डॉक्टर नईम कादरी ने जीना मुहाल कर दिया है और पूरे परिवार को मरने पर मजबूर कर दिया है।
आरोपी डॉक्टर नईम कादरी गिरफ्तार, जांच जारी
सिगरा थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी को बुधवार देर शाम शेख सलीम फाटक स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 506 (धमकी), 295A (धर्म पर चोट पहुंचाना), और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी चल रही है।