29 जिलों में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्र के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, यानी वहां भी भारी बारिश की आशंका है। विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक यूपी के तराई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है, जिसकी वजह से मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है। इसके कारण पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके। वहीं, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।