scriptयूपी के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ होगी मूसलधार बरसात, मौसम विभाग की चेतावनी | Heavy Rain Alert in 29 Districts of UP IMD warns of stormy winds and rain | Patrika News
यूपी न्यूज

यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ होगी मूसलधार बरसात, मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्र के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, यानी वहां भी भारी बारिश की आशंका है।

प्रयागराजJul 28, 2025 / 09:30 pm

Krishna Rai

UP Heavy Rain Alert

UP Heavy Rain Alert

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में पूर्वी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ में दर्ज की गई, जहां 85 मिमी बारिश हुई। जौनपुर में 69.2 मिमी और अमेठी में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में भी झमाझम बारिश देखने को मिली।

29 जिलों में भारी बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्र के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, यानी वहां भी भारी बारिश की आशंका है। विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक यूपी के तराई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है, जिसकी वजह से मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है। इसके कारण पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके। वहीं, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।

Hindi News / UP News / यूपी के 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ होगी मूसलधार बरसात, मौसम विभाग की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो