नोएडा लाइव डिबेट में भाग लेने गए थे मौलाना रशीदी
उत्तर प्रदेश के नोएडा के न्यूज़ चैनल के स्टूडियो में लाइव डिबेट पर पहुंचे मौलाना साजिद रशीदी के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर एक्स पर वायरल हो रहा है। डिबेट खत्म होने के बाद मंच पर मौलाना साजिद रशीदी चार-पांच लोगों के साथ खड़े दिखाई पड़ रहे हैं। इसी बीच उन पर हमला कर दिया जाता है। देखते-देखते कई थप्पड़ पड़ गए। इस बीच मौके पर खड़े लोगों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया। मौलाना साजिद मंच छोड़कर भाग गए।
कुलदीप भाटी ने ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी कुलदीप भाटी नाम के युवक ने ली है। उसने वीडियो के माध्यम से बताया कि वह गुर्जर समाज से आते हैं। महिला पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना का इलाज कर दिया गया है। भारत की किसी भी महिला के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सही नहीं जाएगी।
अखिलेश यादव डिंपल यादव के साथ मस्जिद गए थे
ज्ञात हो कि बीते 22 जुलाई को अखिलेश यादव दिल्ली के एक मस्जिद में गए थे। जहां उनके साथ डिंपल यादव भी थी। डिंपल यादव की मस्जिद के अंदर मौजूदगी और उनके पहनावे पर मौलाना साजिद रशीदी ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर उनके खिलाफ लोगों में आक्रोश था। कई शहरों में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने नोएडा के थाना सेक्टर 126 में शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।