scriptदिल्ली गैस लीक हादसा: 24 दिन बाद बरेली के चौथे युवक की भी मौत, 5 जुलाई को तीन की गई थी जान | Patrika News
बरेली

दिल्ली गैस लीक हादसा: 24 दिन बाद बरेली के चौथे युवक की भी मौत, 5 जुलाई को तीन की गई थी जान

रोजगार की तलाश में दिल्ली गए बरेली के चार युवकों के लिए 5 जुलाई की रात मौत बनकर आई थी। दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी इलाके में कमरे में एसी की गैस लीक होने से दम घुटने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। अब करीब 24 दिन बाद उसकी भी मौत हो गई है।

बरेलीJul 30, 2025 / 12:55 am

Avanish Pandey

बरेली। रोजगार की तलाश में दिल्ली गए बरेली के चार युवकों के लिए 5 जुलाई की रात मौत बनकर आई थी। दक्षिण दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी इलाके में कमरे में एसी की गैस लीक होने से दम घुटने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था। अब करीब 24 दिन बाद उसकी भी मौत हो गई है।

संबंधित खबरें

हादसे में जान गंवाने वालों में सीबीगंज थाना क्षेत्र के सनईया रानी मेवाकुंवर निवासी 25 वर्षीय इमरान उर्फ सलमान, 17 वर्षीय अंकित रस्तोगी उर्फ कपिल और बंडिया निवासी 25 वर्षीय मोहसिन शामिल थे। चौथा युवक 28 वर्षीय हसीब निवासी बंडिया, बरेली गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था। हादसे के बाद डॉक्टरों ने छह दिन पूर्व ही उसकी हालत में मामूली सुधार देखते हुए अस्पताल से छुट्टी दे दी थी।
डिस्चार्ज के बाद हसीब को परिजन बरेली ले आए थे। हालांकि सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे मिनी बाईपास स्थित राधिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार देर रात इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
चारों युवक एसी मैकेनिक का काम करते थे और दक्षिणपुरी में एक ही किराये के कमरे में रहते थे। पुलिस के अनुसार, 3 जुलाई की रात सभी ने साथ में खाना खाया और एसी चलाकर सो गए थे। रात में कमरे में रखे एसी या रिफिल गैस सिलेंडर से गैस लीक हो गई। खिड़की-दरवाजे बंद होने की वजह से कमरा गैस से भर गया और दम घुटने लगा।
5 जुलाई की सुबह तक कोई संपर्क न होने पर मोहसिन के रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो चारों युवक बेहोश मिले। उन्हें अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरान, मोहसिन और अंकित को मृत घोषित कर दिया गया। हसीब को बाद में एम्स ट्रॉमा सेंटर शिफ्ट किया गया था। अब 24 दिन बाद चौथे युवक की मौत के बाद चारों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में फिर से मातम छा गया है।

Hindi News / Bareilly / दिल्ली गैस लीक हादसा: 24 दिन बाद बरेली के चौथे युवक की भी मौत, 5 जुलाई को तीन की गई थी जान

ट्रेंडिंग वीडियो