चौपुला चौराहा स्थित कपूर ट्रैव्लस एजेंसी की बस पर काम कर रहे परिचालक की हालत मंगलवार को ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि चालक उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। परिजनों को जब मामले की जानकारी मिली तो वे अस्पताल पहुंचे और उसे भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार शाम उसकी मौत हो गई।
बरेली•Jul 30, 2025 / 08:08 pm•
Avanish Pandey
मौके पर मौजूद पुलिस और परिजन व मृतक का फाइल फोटो और टूटा हुआ शीशा (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / ड्यूटी पर बिगड़ी कंडक्टर की हालत, ड्राइवर छोड़कर भागा, इलाज के दौरान मौत, ट्रैव्लस एजेंसी पर परिजनों ने किया हंगामा, जाने पूरा मामला