scriptशिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, टीम पर बरसे लाठी-डंडे, मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स | Villagers pelted stones on policemen who arrived on complaint in rampur | Patrika News
रामपुर

शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, टीम पर बरसे लाठी-डंडे, मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स

Rampur News: रामपुर में डायल-112 की शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। वर्दी तक फाड़ दी गई और सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ।

रामपुरJul 29, 2025 / 10:33 pm

Mohd Danish

Villagers pelted stones on policemen who arrived on complaint in rampur

शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव | Image Source – Social Media

Rampur Police News: यूपी के रामपुर ज़िले में डायल-112 पर मिली एक शिकायत पुलिसकर्मियों पर भारी पड़ गई। शिकायत पर कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उनके सरकारी वाहन पर भी जमकर पथराव किया गया। इस हमले में पुलिसकर्मी घायल हो गए और किसी तरह जान बचाकर भागे। घटना के बाद पुलिस ने 8 नामजद और 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

पीआरवी टीम पर बरसे लाठी-डंडे, वर्दी तक फाड़ी

घटना 28 जुलाई की रात करीब 9 बजे की है। हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, जो पीआरवी 1393 में तैनात हैं और थाना शहजादनगर के अंतर्गत आते हैं, ने बताया कि उन्हें डायल-112 पर शिकायत मिली थी। रामपुर ज़िले के मिलक थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी रामपाल सिंह ने सूचना दी थी कि उसकी पत्नी कमलेश को शिवम नामक युवक बार-बार फोन कर अभद्र भाषा का प्रयोग करता है। शिवम अपने नाना चुन्नीलाल के घर पर रहता है। पुलिस टीम जब मामले की जानकारी लेने के लिए शिवम के घर पहुंची तो वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगी।
हालात बिगड़ते देख जब हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया, तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हमला बोल दिया। एक डंडा सीधे पुष्पेंद्र के पैर पर मारा गया। वहीं सिपाही मयंक राज को पीछे से सिर पर लाठी से मारा गया जिससे वह घायल हो गया। होमगार्ड चालक रंजीत को भी हाथ में चोट पहुंची। हमलावरों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी और गाली-गलौज करते हुए उन्हें दौड़ा लिया।

पथराव में क्षतिग्रस्त हुआ सरकारी वाहन, टूटा MDT डिवाइस

पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद हमलावरों ने पीआरवी 1393 वाहन पर भी पथराव किया। इससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लगी एमडीटी (मोबाइल डेटा टर्मिनल) डिवाइस टूट गई। सरकारी संपत्ति को गंभीर नुकसान पहुंचा। बाद में पुलिसकर्मी किसी तरह वाहन को मिलक थाने ले आए और फिर उसे वर्कशॉप भेजा गया।

मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स, देर रात तक चली छापेमारी

घटना की जानकारी मिलते ही मिलक थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। उनके पीछे अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। गांव में देर रात तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में गांव में छापेमारी करती रहीं।

आठ नामजद और सात अज्ञात पर एफआईआर, एक गिरफ्तार

हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने परविंद्र, अरविंद्र, रंजीत, मुकेश, वीर सिंह, ओमवती, राजवती, शिवम और 6-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इनमें से रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

एसपी रामपुर का बयान – दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने कहा, “देर रात पीआरवी पर हमला किया गया था, पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है। मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

Hindi News / Rampur / शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने किया पथराव, टीम पर बरसे लाठी-डंडे, मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स

ट्रेंडिंग वीडियो