scriptRampur News: रामपुर में रहस्यमयी ड्रोन से फैली सनसनी, रातभर जागकर पहरा दे रहे लोग, सुरक्षा बढ़ाने की मांग | Mysterious drone causes sensation in Rampur | Patrika News
रामपुर

Rampur News: रामपुर में रहस्यमयी ड्रोन से फैली सनसनी, रातभर जागकर पहरा दे रहे लोग, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

Rampur News: यूपी के रामपुर में रात के समय उड़ते संदिग्ध ड्रोन और चोरी की अफवाहों ने लोगों को डरा दिया है। मोहल्लों में लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं।

रामपुरJul 28, 2025 / 11:57 am

Mohd Danish

Mysterious drone causes sensation in Rampur

Rampur News: रामपुर में रहस्यमयी ड्रोन से फैली सनसनी | Image Source – Social Media

Mysterious drone causes sensation in Rampur: रामपुर जिले के नगर टांडा के लोगों के लिए रात का अंधेरा अब सुकून नहीं बल्कि चिंता का कारण बन गया है। लगातार उड़ते रहस्यमयी ड्रोन और चोरी की अफवाहों ने लोगों के दिलों में डर बैठा दिया है। स्थानीय नागरिक अब रात्रि विश्राम के बजाय घरों और गलियों की निगरानी में जुट गए हैं।

संबंधित खबरें

अज्ञात ड्रोन की उड़ान से बढ़ा शक

पिछले कुछ दिनों में टांडा के कई इलाकों से यह शिकायतें सामने आई हैं कि रात के समय अज्ञात ड्रोन आकाश में मंडराते देखे गए। हालांकि प्रशासन अब तक इनकी पहचान नहीं कर पाया है, जिससे स्थिति और अधिक संदेहास्पद बन गई है।

चोरी की कोशिशों से गहराया संकट

ड्रोन के साथ-साथ कुछ मोहल्लों में चोरी की कोशिशों की घटनाएं भी सामने आई हैं। वहीं, कुछ मामलों में केवल अफवाहों के कारण भी लोग घबराए हुए हैं। अफरातफरी के इस माहौल ने टांडा को एक असुरक्षित कस्बे में तब्दील कर दिया है।

सभासदों की पहल, सुरक्षा को लेकर कमिश्नर को ज्ञापन

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए नगर पालिका परिषद टांडा के दो प्रमुख सभासद – वार्ड संख्या 10 के नेता अफसर अली और वार्ड 13 के हाजी मोहम्मद जकी ने मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर को एक संयुक्त ज्ञापन भेजा है। उन्होंने टांडा में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है।

जनता की तीन प्रमुख मांगें

ज्ञापन में सभासदों ने तीन स्पष्ट मांगें रखी हैं, रात्रिकालीन पुलिस गश्त में तेजी लाई जाए, संदिग्ध ड्रोन गतिविधियों की जांच की जाए, हर मोहल्ले में पुलिस की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उनका मानना है कि इन उपायों से लोगों के मन में व्याप्त भय कम होगा और अपराध पर लगाम लगेगी।

नागरिकों की नींद हुई उड़नछू

सभासदों का कहना है कि ड्रोन और चोरी की घटनाओं ने आम लोगों की रातों की नींद छीन ली है। कई परिवार अब पूरी रात जागकर अपने घरों की निगरानी कर रहे हैं। महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा डरे हुए हैं। डर का यह माहौल कस्बे की शांति और सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकता है।

स्थानीय लोगों की जुबानी डर की दास्तां

स्थानीय निवासी इरफान कुरैशी ने बताया, “हमने रात 2 बजे कुछ अजीब सी चीज आसमान में देखी। डर इतना है कि अब घर के बाहर निकलने में भी झिझक होती है।” वहीं, मोहल्ले की एक महिला सविता देवी कहती हैं, “हम चाहते हैं कि हर गली में पुलिस तैनात हो, ताकि हमारे बच्चे सुरक्षित रहें।”

Hindi News / Rampur / Rampur News: रामपुर में रहस्यमयी ड्रोन से फैली सनसनी, रातभर जागकर पहरा दे रहे लोग, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो