सीओ नगर के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर सदर कोतवाली टीम ने चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित पतंग की दुकानों का निरीक्षण किया गया। सिविल लाइन चौकी क्षेत्र अंतर्गत दुकान करने वाले रामनिवास पुत्र रामदुलारे की दुकान से पांच बंडल चाइनीज मांझा बरामद किया गया। क्षेत्राधिकारी नगर दीपक यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी पतंग की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान चाइनीज मांझा भी बरामद किया गया है। सभी से अपील की गई है कि चीनी माझा का उपयोग न करें।
चाईनीज माझा से बाइक सवार युवक की मौत
बीते शनिवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के हिरन नगर निवासी 33 वर्षीय अमर राजपूत पुत्र दिनेश डिलीवरी पहुंचने के लिए घर से निकला था। हरदोई पुल के पास चाइनीज माझा उसके गले में फंस गया। जिससे वह सड़क पर ही गिरकर तड़पने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। रक्षाबंधन के दिन हुई इस घटना से बहन नेहा और निहारिका का रो-रोकर बुरा हाल था। अमर की शादी 2 साल पहले हुई थी। जिसकी एक बेटी है।