शत-प्रतिशत खोए हुए मोबाइल बरामद करने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने इस संबंध में जानकारी दी। खोए हुए मोबाइल के संबंध में शत प्रतिशत बरामदगी के कड़े निर्देश दिए गए थे। जिसके अंतर्गत सर्विलांस पुलिस ने कार्य किया और 101 मोबाइल एंड्राइड सेट बरामद किया गया। जो विभिन्न कंपनियों के थे। एसपी ने बताया कि आज 20 लाख रुपए के मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को दिया गया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि 3 महीना पहले ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया था। जिस पर मोबाइल खोने वालों से शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया था। शिकायत आने के बाद हम जल्द से जल्द जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। सितंबर 2024 से अब तक 606 मोबाइल फोन खोज कर उनके स्वामियों को दिया गया। इन मोबाइल की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है। इनमें एंड्राइड मोबाइल शामिल है। बरामद करने वाली टीम में सर्विलांस प्रभारी विनोद सिंह, कांस्टेबल शुभम तोमर, कांस्टेबल प्रशांत बालियान, अरुण यादव, विवेक शामिल थे।