scriptUP Crime: पहले 25 और फिर 30-30 हजार रुपये खाते से उड़े; 12 दिनों में 1 लाख से ज्यादा की ठगी | UP Crime youth cheated of more than lakh rupees in Unnao police is investigating the case | Patrika News
उन्नाव

UP Crime: पहले 25 और फिर 30-30 हजार रुपये खाते से उड़े; 12 दिनों में 1 लाख से ज्यादा की ठगी

UP Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक युवक के साथ 1 लाख से ज्यादा की ठगी हुई। 12 दिनों में उसके खाते से 1 लाख से ज्यादा की रकम पार कर ली गई। मामले की जांच की जा रही है।

उन्नावJul 26, 2025 / 05:25 pm

Harshul Mehra

fraud

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवक के साथ ठगी। फोटो सोर्स-Ai

UP Crime: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में युवक के साथ धोखाधड़ी कर कई दिनों में 1 लाख से ज्यादा की रकम पार कर ली गई। मामले को लेकर तहरीर पीड़ित खाता धारक ने थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अलग-अलग तारीखों पर निकाले गए पैसे

बेहटा मुजावर इलाके के गांव आशायस निवासी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बांगरमऊ की बैंक ऑफ बड़ौदा में उसका बचत खाता है। उसके खाते से 25 हजार रुपये 18 जून को निकाले गए। इसके बाद 30 हजार रुपये 30 जून को निकाले गए। ऐसा करने के बाद अलग-अलग तारीखों पर युवक के खाते से और 30-30 हजार रुपये निकाले गए।

पीड़ित की हुई पैसे निकालने वाले शख्स से बात

पीड़ित खाताधारक जितेंद्र सिंह यादव का कहना है कि 12 दिनों के अंतराल में सुबह 5 से 6 बजे के बीच सारे अनाधिकृत लेन-देन हुए। पीड़ित ने बताया कि उसने रुपये निकालने वाले व्यक्ति से फोन के जरिए संपर्क भी किया।

पुलिस ने मामले में जांच की बात कही

पीड़ित के मुताबिक, शख्स ने फोन पर पैसे निकालने की बात स्वीकर की और पैसे को दोस्त को देने की बात कही है। पीड़ित को शख्स के अन्य दोस्तों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। थाने में पीड़ित ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।

Hindi News / Unnao / UP Crime: पहले 25 और फिर 30-30 हजार रुपये खाते से उड़े; 12 दिनों में 1 लाख से ज्यादा की ठगी

ट्रेंडिंग वीडियो