scriptमुझे गोली ना मेरी जाए, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, …नहीं करूंगा, पुलिस के सामने पहुंचा अपराधी | Accused surrendered fearing Yogi Police, Tell do not shoot me | Patrika News
उन्नाव

मुझे गोली ना मेरी जाए, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, …नहीं करूंगा, पुलिस के सामने पहुंचा अपराधी

Accused surrendered fearing Yogi Police उन्नाव में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। लेकिन योगी सरकार की पुलिस से डर कर थाना में समर्पण कर दिया।

उन्नावAug 02, 2025 / 03:04 pm

Narendra Awasthi

मुझे गोली मत मारो (फोटो सोर्स- पुलिस सोशल मीडिया)

फोटो सोर्स- पुलिस सोशल मीडिया

Accused surrendered fearing Yogi Police उन्नाव में सोशल मीडिया सेल ने पुलिस ने अपराधी का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह अपने हाथों में तख्ती पकड़े खड़ा है। जिसमें लिखा है कि उसे गोली ना मारी जाए, वह आत्म समर्पण कर रहा है, आगे अब कोई अपराध नहीं करेगा। तख्ती में लिखे गए शब्द चर्चा का विषय बने है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।गिरफ्तार उत्तराखंड का रहने वाला है। जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

संबंधित खबरें

उत्तराखंड निवासी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में पुलिस ने दो अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।‌ जिनमें 22 वर्षीय लईक पुत्र तौफीक और महबूब पुत्र छोटे लाल निवासीगण ठंडा नाला गूलरभोज थाना गदरापुर जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड शामिल है। फरार एक अन्य आरोपी इब्राहिम पुत्र खुशी मोहम्मद निवासी ठंडा नाल गूलर भोज थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। अभियुक्तों के पास से टप्पेबाजी किए गए कान के झाला एक अंगूठी पीली धातु की बरामद हुई है।

क्या कहती है सदर कोतवाली पुलिस?

सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई को सदर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी महिला ने अज्ञात टप्पेबाजों के खिलाफ जेवर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। एसओजी, सर्विलांस और सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। एक अन्य इब्राहिम मौके से फरार होने में सफल रहा। अभियुक्तों के पास से कान के झाला, एक अंगूठी पीले धातु की बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Unnao / मुझे गोली ना मेरी जाए, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, …नहीं करूंगा, पुलिस के सामने पहुंचा अपराधी

ट्रेंडिंग वीडियो