scriptघर में घुसे हथियारबंद बदमाश, महिलाओं को बंधक बनाकर की लूट, कांवड़ यात्रा में गए हुए थे पुरुष, जाने पूरा मामला | Armed miscreants entered the house, looted the house by holding the women hostage, the men had gone for Kanwar Yatra, know the whole matter | Patrika News
बरेली

घर में घुसे हथियारबंद बदमाश, महिलाओं को बंधक बनाकर की लूट, कांवड़ यात्रा में गए हुए थे पुरुष, जाने पूरा मामला

बारादरी क्षेत्र के संजय नगर में रविवार देर रात तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त घर में केवल महिला और दो छोटे बच्चे मौजूद थे, जबकि परिवार के पुरुष सदस्य कांवड़ यात्रा में जल लेने गए हुए थे।

बरेलीAug 04, 2025 / 01:57 pm

Avanish Pandey

घर में बिखरा पड़ा सामान और बाहर लगी लोगों की भीड़ (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बारादरी क्षेत्र के संजय नगर में रविवार देर रात तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के वक्त घर में केवल महिला और दो छोटे बच्चे मौजूद थे, जबकि परिवार के पुरुष सदस्य कांवड़ यात्रा में जल लेने गए हुए थे।
बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और तमंचे की नोक पर घरवालों को बंधक बनाकर लूटपाट की। लूट की सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी। परिवार वालों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि मामला लूट का नहीं चोरी का है।
घटना संजय नगर के गोसाईं गोटिया इलाके की है, जहां रिलायंस टावर वाली गली में रहने वाले परिवार के घर बदमाश करीब तीन बजे घुसे और घर से कीमती सामान और नकदी लेकर गए हैं। घटना के बाद परिवार दहशत में है और आस-पड़ोस में भी डर का माहौल है।
मामले की जानकारी मिलते ही बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मामला चोरी का है, लूट की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त की कमी है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है, जल्द की लूटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / घर में घुसे हथियारबंद बदमाश, महिलाओं को बंधक बनाकर की लूट, कांवड़ यात्रा में गए हुए थे पुरुष, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो