बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और तमंचे की नोक पर घरवालों को बंधक बनाकर लूटपाट की। लूट की सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी। परिवार वालों से पूछताछ के दौरान सामने आया कि मामला लूट का नहीं चोरी का है।
घटना संजय नगर के गोसाईं गोटिया इलाके की है, जहां रिलायंस टावर वाली गली में रहने वाले परिवार के घर बदमाश करीब तीन बजे घुसे और घर से कीमती सामान और नकदी लेकर गए हैं। घटना के बाद परिवार दहशत में है और आस-पड़ोस में भी डर का माहौल है।
मामले की जानकारी मिलते ही बारादरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मामला चोरी का है, लूट की पुष्टि नहीं हुई है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त की कमी है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है, जल्द की लूटेरों को गिरफ्तार किया जाएगा।