इसी तरह ग्राम पिपरिया निवासी धन्नू लोनी पिता रम्मू लोनी ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसने अपने ट्रेक्टर को ग्राम पंचायत पिपरिया में चल रहे सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य में दो हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से किराए पर लगाया गया था। पीडि़त ने 25 दिन अपने ट्रेक्टर से काम किया जिसका किराया 50 हजार रुपए हो गया है। धन्नू लोनी ने बताया कि जब उसने सरपंच से वाहन का किराया देने की बात कही तो उसके साथ मारपीट किए जाने धमकी दी जा रही है। पीडि़त ने बताया कि ट्रेक्टर की आय से ही उसके परिवार का पालन पोषण होता है। प्रार्थी ने वाहन किराया दिलाने जाने जनसुनवाई में मांग की है।